Nankana Sahib: ननकाना साहिब में गुरुपर्व संबंधी 3 दिवसीय समागम सम्पन्न

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 09:00 AM (IST)

 

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गुरदासपुर (विनोद): ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व संबंधी चल रहे 3 दिवसीय कार्यक्रम गत देर शाम समाप्त हो गए।

इस मौके पर विशेष रूप में शामिल हुए योजना विकास मंत्री अहसान इकबाल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर बधाई दी और उनकी शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस समागम में पाकिस्तान सहित भारत, कनाडा, यूरोप से हजारों सिख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

पाकिस्तान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हबीबुर रहमान गिलानी ने कहा कि ननकाना साहिब में एक लाइब्रेरी व एक अजायबघर की स्थापना का काम जारी है, जो जल्द पूरे होंगे। पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सरकार व जिला प्रशासन ने सिख श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जो कोशिशें कीं वे सराहनीय हैं।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News