Nanakshahi calendar: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जारी किया नानकशाही कैलेंडर
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 11:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (ब्यूरो): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने नए नानकशाही वर्ष सम्मत 555 की शुरूआत के मौके पर नानकशाही कैलेंडर जारी किया। गुरुद्वारा बंगला साहिब में आयोजित एक समारोह में कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने कैलेंडर को जारी किया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
साथ ही संगत को नए नानकशाही वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि यह कैलेंडर हमारी सिख पहचान का प्रतीक है। प्रत्येक वर्ष यह कैलेंडर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा जारी किया जाता है जिसमें गुरुद्वारा साहिबानों में चल रहे कार्यों की तस्वीरें प्रकाशित की जाती हैं। इस वर्ष हमने उन सभी कार्यों जो संगत के दसवंद द्वारा चलाए जाते हैं, उनकी तस्वीरें लगाई हैं।