Namami Gange Programme: गंगा की मुख्यधारा पर सफाई का काम लगभग पूरा

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 09:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): गंगा की निर्मलता और अविरलता के ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम को नदी स्वच्छता का एक मॉडल करार देते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक जी. अशोक कुमार ने दावा किया कि कुछ प्रारंभिक समस्याओं को दूर करते हुए पिछले 8 वर्षों में नदी की मुख्यधारा पर सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है और अब सहायक नदियों पर ध्यान दिया जा रहा है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.) के महानिदेशक कुमार ने कहा, ‘‘नमामि गंगे मिशन की शुरूआत वर्ष 2014-15 में 20,000 करोड़ रुपए की लागत से प्रारंभ की गई थी। पिछले 8 वर्षों में मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के कारण मुख्यधारा पर गंगा नदी का पानी काफी हद तक साफ हो चुका है और अब हम इसकी सहायक नदियों पर ध्यान दे रहे हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि गंगा नदी के जल के साफ होने का प्रमाण यह है कि इसमें डॉल्फिन और जैव विविधता में बढ़ौतरी हुई है तथा रासायनिक परीक्षण और प्रयोगशाला जांच से भी स्पष्ट हुआ है कि गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता बेहतर हुई है।  नमामि गंगे परियोजना की रफ्तार धीमी होने को लेकर आरोप पर कुमार ने कहा कि वर्ष 2014 में जब कार्यक्रम को मंजूरी दी गई थी तब कुछ समस्याएं थीं जो विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी.पी.आर.), राज्यों में क्षमता निर्माण, भूमि आदि से जुड़ी थीं। उन्होंने कहा कि लेकिन पिछले 2 वर्षों में इसको लेकर काफी काम हुआ है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News