33 कोटि देवी-देवता और इंद्र की परियां भी करने आती हैं मां पार्वती के आंसूओं में स्नान, आप भी करें दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Nain Sarovar District Kullu Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बहुत सारी पर्वत श्रृंखलाएं हैं, जिनका दैवीय महत्व बहुत अधिक है। मणिमहेश, कैलाश, नीलकंठ, श्रीखंड आदि में प्राकृतिक रूप से झील और सरोवर बने हुए हैं। जिनमें स्नान करने से विशेष पुण्यों की प्राप्ति होती है और श्रद्धालुओं द्वारा अपनी यात्रा को सफल माना जाता है। ऐसी ही एक पावन झील हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित नयनसर एक पवित्र स्थान है। जो पार्वती बाग के पास और श्रीखंड महादेव से जुड़ा है। इस स्थान के बारे में कहा जाता है की यहां देवी पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए 84,000 वर्षों तक तपस्या करी थी। लंबे तप के दौरान उनकी नयनों से अश्रुओं की धारा बही थी। तभी से नयनसर सरोवर होंद में आया। इसे पावन स्थल माना जाता है।

Nain Sarovar District Kullu Himachal Pradesh
किंवदंती के अनुसार श्रीखंड को भगवान शिव का लिंग विग्रह माना जाता है। इनमें से एक नयनसर का अपना ही विशेष महत्व है। श्रीखंड को जाने वाले रास्ते के साथ लगते भीम डवारी के समीप ही नयनसर का पवित्र स्थान आता है। 

Nain Sarovar District Kullu Himachal Pradesh

ऐसे हुआ भस्मासुर का वध
माना जाता है कि संकट के समय पार्वती ने भगवान विष्णु का आह्वान किया। भगवान विष्णु ने तुरंत पार्वती का रूप धारण कर भस्मासुर को अपनी ओर आकर्षित किया। पार्वती ने शर्त के मुताबिक भस्मासुर को अपनी ही तरह नृत्य करने को विवश किया। नाचते-नाचते पार्वती रूप में भगवान विष्णु ने अपने सिर पर हाथ फेरा, नकल करते हुए भस्मासुर का हाथ ज्यों ही सिर पर गुजरा उसी क्षण वह भस्म हो गया।

Nain Sarovar District Kullu Himachal Pradesh
ऐसे छोड़ा नागों ने अपना स्थान 
कन्या की माता को संदेह होने लगा कि बेटी दूध लेकर कहां जाती है। एक दिन कन्या किसी काम से बाहर गई हुई थी। कन्या की माता ने जैसे ही अंधेरे कमरे में रखे पिटारे को खोला तो सांपों के फन दूध पीने के लिए लपके। इस पर कन्या की माता ने भयभीत होकर पिटारे को गर्म तवे पर पलट दिया। इससे नाग इधर-उधर भागने लगे। धुंई नाग ने धुएं के साथ वायुमंडल में प्रवेश किया। झंगोरी नाग गामूतीर होते हुए झंगोरी गया। माहू नाग मधुमक्खी बनकर उड़ गया। राई नाग अरसू चला गया। इस तरह से 9 नाग अलग-अलग स्थानों में चले गए। नागों की मां सरपारा से 4 किलोमीटर दूर काववील के साथ लगते झरने के नीचे समा गई। 

Nain Sarovar District Kullu Himachal Pradesh
ऐसे हुआ निर्माण
कहते हैं कि प्राचीन समय में इस क्षेत्र में एक भयानक राक्षस निवास करता था। उसने शिव की घोर तपस्या की और भगवान के प्रसन्न होने पर शिव से ऐसा वरदान प्राप्त किया, जिसके बल पर वह जिसके सिर पर हाथ फेरता वह जलकर भस्म हो जाता। इस वरदान का दुरुपयोग कर उसने तमाम ऋषि-मुनियों को मार गिराया। राक्षस भस्मासुर नाम से प्रख्यात हुआ। जब उसके पाप का घड़ा भरने लगा तो वह पार्वती पर आसक्त हुआ और उसे प्राप्त करने के लिए शिव को ही मारने दौड़ पड़ा। जनश्रुति के अनुसार आगे-आगे शिव और पार्वती व पीछे भस्मासुर पर्वत शिखर की ओर भाग रहे थे। यहां पहुंचते ही पार्वती थक कर भूमि पर गिर गई और रोने लगी। पार्वती के नेत्रों से जो आंसू गिरे उसी से नयनसर का निर्माण हुआ ऐसा माना जाता है। 

Nain Sarovar District Kullu Himachal Pradesh
पार्वती ने 84 हजार वर्ष तक की थी तपस्या
यह भी माना जाता है कि जिला कुल्लू के निरमंड के पर्वत शिखरों में श्रीखंड कैलाश मार्ग में डवारी पड़ाव से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर बकासुर वध पार्वती बाग होते हुए नयनसर पहुंचते हैं। इसी क्षेत्र में पार्वती ने 84 हजार वर्ष तक भगवान शिव की तपस्या की। वर्तमान में यह स्थान पार्वती बाग के नाम से प्रसिद्ध हुआ। एक बार अपनी तपस्या को असफल होता देख पार्वती की आंखों में अश्रु धारा बहने लगी और उन अश्रुओं से तालाब बन गया जिसका नाम नयनसर पड़ा। हर साल हजारों की संख्या में मानव सहित देवी-देवता भी यहां शाही स्नान करते हैं। खास बात यह है कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 33 कोटि देवी-देवता अपने दिव्य रूप में यहां स्नान करने के लिए आते हैं, वहीं देवराज इंद्र की परियां भी यहां स्नान करने आती हैं, ऐसी लोक मान्यता है। 

Nain Sarovar District Kullu Himachal Pradesh


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News