Muni Shri Tarun Sagar: चाय पीना तुम्हारी आदत बन गई है, तो वह शराब पीने जैसी खतरनाक है

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

घर की एकता
बच्चों के झगड़ों में बड़ों को और सास-बहू के झगड़ों में बाप-बेटे को कभी नहीं पड़ना चाहिए। संभव है कि दिन में सास-बहू में कुछ कहा सुनी हो जाए तो स्वाभाविक है कि इसकी शिकायत रात घर लौटे अपने पति से करेंगी। पतियों को उनकी शिकायत गौर से सुननी चाहिए, सहानुभूति भी दिखानी चाहिए। मगर सुबह जब सोकर उठें तो आगे पाठ-पीछे सपाट की नीति ही अपनानी चाहिए। तभी घर की एकता कायम रह सकती है।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar
दो पुण्य जरूर करें
लक्ष्मी पुण्याई से मिलती है। मेहनत से मिलती हो तो मजदूरों के पास क्यों नहीं? बुद्धि से मिलती हो तो पंडितों के पास क्यों नहीं ? जिंदगी में अच्छी संतान, सम्पत्ति और सफलता पुण्य से मिलती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका इहलोक और परलोक सुखमय रहे, तो पूरे दिन में कम से कम दो पुण्य जरूर करिए क्योंकि जिंदगी में सुख, सम्पत्ति और सफलता पुण्याई से मिलती है।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar
आदत न बनने देना
आदत कैसी भी हो, बुरी है। मंदिर जाना, मंत्र जाप करना, सत्संग सुनना इन्हें भी आदत मत बनने देना क्योंकि जिस दिन ये आदत बन जाएंगे, तो फिर जीवन-रूपांतरण की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। अगर चाय पीना तुम्हारी आदत बन गई है, तो वह शराब पीने जैसी खतरनाक है और अगर शराब पीना आदत बन गई है, महज शौक से पीते हो तो वह चाय पीने जैसी है क्योंकि अभी भी तुम्हारी खुद पर मिल्कियत कायम है। शराब मालिक बन कर पियो तो ज्यादा खतरनाक नहीं है, इसके गुलाम हुए तो गए काम से।

PunjabKesari Muni Shri Tarun Sagar


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News