Muni Shri Tarun Sagar: दिमाग में आग लग रही हो तो...

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 08:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

दिमाग ठंडा रखो
व्यक्ति घर बनाता है। सुंदर बनाने के लिए उसमें फर्नीचर लगाता है। फिर उसे ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशनर लगाता है। घर एयर कंडीशंड बना लिया, अच्छी बात है। आफिस, एयर कंडीशंड बना लिया, अच्छी बात है। गाड़ी एयर कंडीशंड बना ली, अच्छी बात है। अब मेरा भी एक कहा मानो। अपने दिमाग को भी एयर कंडीशंड बना लो तो सच में ‘ठंडा-ठंडा कूल-कूल’ हो जाएगा। मकान ठंडा और दिमाग में आग लग रही हो तो बाहर का एयर कंडीशनर क्या करेगा ! घर को ठंडा रखना जितना जरूरी है, उससे भी ज्यादा जरूरी है दिमाग को ठंडा रखना।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

मौन : जीवन की शक्ति

आज बोलने वालों का जमाना है। हर कोई बोलना चाहता है। सुनने को यहां कोई राजी नहीं है। सभी सुनाने को आतुर हैं पर ज्यादा बोलना बहस, विवाद, तनाव और झगड़े को निमंत्रण देना है। बोलना अच्छा है, पर ज्यादा बोलना अच्छा नहीं। खाना अच्छा है, पर ज्यादा खाना अच्छा नहीं। वाणी का संयम है मौन। मौन जीवन की शक्ति है, अपने आप में वरदान है। मौन में जो शक्ति है वह शब्दों में नहीं। जब सामने वाला दो-तीन बार कहने से भी न माने तो चुप हो जाना चाहिए।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News