समाज में असमानता के लिए ‘मनुस्मृति’ जिम्मेदार: पवार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 07:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मुंबई (प.स.): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि समाज में असमानता प्राचीन ग्रंथ ‘मनुस्मृति’ के कारण बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यदि यह कहा जाए कि वर्ण व्यवस्था ने हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाया है तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नजदीक आने के साथ ही देश में राजनीति तेज हो गई है और सत्ता में बैठे लोग इसे जनता के सामने सबसे अहम कार्यक्रम के तौर पर पेश कर रहे हैं। 

शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने भाजपा से संबंध तोड़े हैं लेकिन हिंदुत्व से नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदुत्व का भाजपा संस्करण उन्हें स्वीकार्य नहीं है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News