Motivational Story: अपनी प्रजा की रक्षा के लिए एक राजा में होने चाहिए ऐसे गुण, देखें क्या आप हैं सक्षम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 07:04 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Motivational Story: एक बार स्पेन पर किसी शत्रु देश के राजा ने हमला कर दिया। उस समय स्पेन का राजा अल्फांसो था। दुर्भाग्य से मोर्चे पर लड़ते हुए अल्फांसो के पुत्र को शत्रु राजा ने बंदी बना लिया और उसे फांसी लगाने के लिए ऊंचे स्थान पर चढ़ाया ताकि उसको फांसी लगते अधिक से अधिक लोग देख सकें।

PunjabKesari Motivational Story

ऐसा करने के पीछे उसका आशय यह था कि फांसी लगते देख सैनिक तथा प्रजा के हौंसले पस्त हो जाएंगे और वह आसानी से विजय प्राप्त कर लेगा।
फांसी लगाने से पहले शत्रु राजा ने अल्फांसो के पास संदेश भेजा कि राजधानी और बेटे में किसे बचाना चाहते हो, एक को बचाने के लिए दूसरे को त्यागना होगा।

PunjabKesari Motivational Story

राज दरबार में जब यह संदेश पहुंचा तो हर तरफ सन्नाटा छा गया। अल्फांसो ने बिना कोई देर किए निर्णय लिया और संदेश भेजा-मुझे राजधानी चाहिए ताकि बेटे के बदले में लाखों लोगों को जीवित देख सकूं।

PunjabKesari Motivational Story


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News