Motivational concept: अपने कार्य स्वयं करें

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 12:16 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से मिलने उनका एक मित्र पहुंचा। उसने देखा कि राष्ट्रपति लिंकन स्वयं अपने जूतों की पॉलिश कर रहे हैं। इतने बड़े देश के राष्ट्रपति को स्वयं अपने जूतों की पॉलिश करते देख उसके आश्चर्य का ठिकाना न रहा।

PunjabKesari, Motivational Concept, Inspirational Theme

अपने मन में उठती जिज्ञासा को वह रोक न सका और उसने राष्ट्रपति लिंकन से पूछा, ‘‘मित्र! तुम अपने जूते क्या स्वयं पॉलिश करते हो? तुम तो दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति हो-यह काम करने वाले तो तुम्हें सैकड़ों मिल जाएंगे।’’

राष्ट्रपति लिंकन ने उत्तर दिया, ‘‘मित्र! अपने जूते दूसरों से पॉलिश करवाने के लिए मैं इस देश का राष्ट्रपति नहीं बना हूं। यदि मैं स्वयं अपने कार्यों को करने के लिए दूसरों पर आश्रित रहूंगा तो समाज को क्या दिशा और देशवासियों को क्या संदेश दे पाऊंगा?’’

PunjabKesari, Motivational Concept, Inspirational Theme

लिंकन की बातें सुनकर उनके मित्र का हृदय गौरव से भर उठा कि उनके देश का राष्ट्रपति कितनी ऊंची सोच और कितने विशाल हृदय वाला है। सत्य यही है कि मनुष्य दूसरों पर अधिकार दिखाने से नहीं, वरन अपने गुणों को श्रेष्ठ बनाने से महान बनता है।

PunjabKesari, Motivational Concept, Inspirational Theme


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News