Motivational Concept: मन पर काबू पाना है आवश्यक

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 11:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story- जापान का एक युवा तीरंदाज खुद को दुनिया का सबसे बड़ा धनुर्धर मानने लगा। जहां भी वह जाता, लोगों को मुकाबले की चुनौती देता और हराकर उनका खूब मजाक उड़ाता। एक बार उसने एक जेन गुरु बोकोशु को चुनौती दी। गुरु ने पहले तो उसे समझाना चाहा लेकिन जब वह अपने गुमान में अड़ा ही रहा तो बोकोशु ने चुनौती स्वीकार ली। युवक ने स्पर्धा शुरू होते ही लक्ष्य के बीचों-बीच निशाना लगाया और पहले ही तीर में बेध दिया। गुरु को अवाक देख कर वह दंभपूर्ण स्वर में बोला, ‘‘क्या आप इससे बेहतर कर सकते हैं?’’

PunjabKesari Motivational Concept

जेन गुरु तनिक मुस्कराए और उसे लेकर एक खाई के पास गए। वहां दो पहाडिय़ों के बीच लकड़ी का एक कामचलाऊ पुल बना था। पहला कदम ही रखा था कि पुल से चरमराने की आवाज आई। युवक ठिठक गया। बोकोशु आगे निकल गए और उस युवक से अपने पीछे उसी पुल पर आने के लिए कहा।
वह उसे लेकर पुल के बीचों-बीच पहुंचे और दूर एक पेड़ के तने पर निशाना लगाया। इसके बाद उन्होंने युवक से कहा, ‘‘अब तुम भी निशाना लगाओ।’’
युवक डगमगाते कदम आगे बढ़ाते हुए पुल के बीच में पहुंचा और निशाना लगाया लेकिन तीर लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंचा। दूसरी बार फिर कोशिश की, फिर वही हाल। युवक निराश हो गया और उसने हार स्वीकार कर ली।

PunjabKesari Motivational Concept

जेन गुरु ने उसे निराशा में डूबा देखकर कहा, ‘‘वत्स तुमने तीर धनुष पर तो नियंत्रण पा लिया पर उस मन पर तुम्हारा अब भी नियंत्रण नहीं है, जो किसी भी स्थिति में लक्ष्य भेदने के लिए जरूरी है।’’

युवक ने पूछा कि ऐसा क्यों है?

बोकोशु ने कहा, ‘‘क्योकि तुम जब तक सीख रहे थे, तुम्हारे कौशल का निखार हो रहा था पर मन पर काबू न रख सके तो नतीजा सामने है।’’

PunjabKesari Motivational Concept


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News