Lambodar Sankashti Chaturthi: लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी के दिन करें यह उपाय, मन की हर इच्छा होगी पूर्ण

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 08:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lambodara Sankashti Chaturthi 2025: सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। इसलिए गणेश जी को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी व्रत और शुक्ल पक्ष में विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। वैसे ही पचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से गणेश जी की पूजा और व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में-

PunjabKesari Lambodara Sankashti Chaturthi

Remedies for Lambodara Sankashti Chaturthi लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी के उपाय

संकष्टी चतुर्थी के दिन दूर्वा और गुड़ की 21 गोलियां चढ़ाएं गणेश जी को चढ़ाएं। इस उपाय को करने से शादीशुदा जीवन में खुशियां बनी रहती है। साथ ही शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

PunjabKesari Lambodara Sankashti Chaturthi

लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को 5 हल्दी की गांठ अर्पित करें और गणेश जी के मंत्रों का जाप करें। इस उपाय को करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही हर परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

संकष्टी चतुर्थी के दिन घर में मूषक पर सवार भगवान गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। साथ ही धन-दौलत में अपार वृद्धि होती है।

लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को चंदन और रोली का तिलक लगाकर उन्हें फल और मोदक का भोग लगाएं। इस उपाय को करने से व्यापार में मनचाही सफलता प्राप्ति होती है। साथ ही घर में पैसों को बरकत होनी शुरू हो जाती है।  

PunjabKesari Lambodara Sankashti Chaturthi

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News