लंगर प्रथा में भेदभाव को लेकर अल्पसंख्यक आयोग सख्त

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 12:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने पंजाब के मुख्य सचिव एवं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पत्र लिखकर लंगर प्रथा में जाति आधारित भेदभाव की खबर पर आपत्ति जताई है। साथ ही मुख्य सचिव से इस मामले की गंभीरता से जांच कर एक महीने के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari

 इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि यह बेहद ही गंभीर मसला है, जो किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले निहंग सिंह खालसा दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से मुलाकात कर यह मुद़्दा उठाया था। खालसा दल ने आयोग को बताया कि लंगर में जाति के आधार पर अलग-अलग पंक्तियों में लोगों को बैठाया जा रहा है। इस बावत उन्होंने एक पत्र भी सौंपा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News