Melbourne: शिवरात्रि कार्यक्रम में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे 5 बार लगवाने की दी धमकी

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 09:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेलबोर्न (अनस): ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख हिंदू मंदिर को शिवरात्रि महोत्सव में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने और जनमत संग्रह का समर्थन करने के लिए धमकी भरा फोन आया है। ‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिसबेन में गायत्री मंदिर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शुक्रवार सुबह 3 बजे एक व्यक्ति का फोन आया जिसने स्वयं को ‘गुरुवधदेश सिंह’ बताया। यह दावा करते हुए कि वह पाकिस्तान में ननकाना साहिब से फोन कर रहा है, भारत विरोधी समर्थक ने मंदिर के अधिकारियों से कहा कि वे हिंदू समुदाय से ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का समर्थन करने के लिए कहें। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें   

गुरुवधदेश सिंह ने कहा, ‘‘मेरे पास खालिस्तान के संबंध में एक संदेश है यदि आप 1 फरवरी को महा शिवरात्रि मनाने की योजना बना रहे हैं तो पुजारी से खालिस्तान का समर्थन  करने के  लिए  कहें और अपने कार्यक्रम में 5 बार ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाएं। अब मुझे दिखाएं कि आप कैसे यह नारा लगाएंगे।’’ 

उसने यह भी धमकी दी कि वह गायत्री मंदिर के हिंदू भक्तों को खालिस्तान का समर्थन सुनिश्चित करने के लिए मेलबोर्न से अपने आदमियों को भेजेगा। यह घटना मेलबोर्न में काली माता मंदिर में इस सप्ताह एक धमकीभरा फोन आने के बाद हुई है जिसमें धार्मिक आयोजन रद्द करने या परिणाम भुगतने के लिए कहा गया था।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News