May Monthly Numerology: मई का महीना लाएगा प्यार, सफलता और शुभ समाचार, इन मूलांकों की होगी बल्ले-बल्ले !

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 01:13 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

May Monthly Numerology: जैसे ही मई का महीना दस्तक देता है, मौसम में एक खास किस्म की ताजगी और उम्मीदें भर जाती हैं। गर्मियों की शुरुआत के साथ ही नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलावों का अहसास होने लगता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, मई 2025 कुछ विशेष मूलांकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस महीने में न सिर्फ लव लाइफ रोमांटिक मोड़ लेगी बल्कि कई शुभ समाचार भी दस्तक देंगे और जीवन में बड़ी खुशियां लेकर आएंगे। तो चलिए जानते हैं कि कौन से मूलांक वालों के लिए मई का महीना रहेगा बेहद खास, और क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं उनके जीवन में।

PunjabKesari   May Monthly Numerology

मूलांक 1 
इस महीने आपके
आत्मविश्वास में गज़ब की वृद्धि होगी। आपके द्वारा लिया गया हर निर्णय लाभकारी सिद्ध होगा। कार्यक्षेत्र में तरक्की के प्रबल योग हैं। अगर आप किसी रिश्ते की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह सही समय है। रोमांटिक पहलू काफी मजबूत रहेगा और प्रेम जीवन में मिठास घुलेगी।

मूलांक 3 
गुरु ग्रह के प्रभाव से मई का महीना आपके लिए बेहद सौभाग्यशाली रहेगा। जो लोग लंबे समय से रिश्तों में परेशानियों का सामना कर रहे थे, उनके जीवन में सुलह और समझदारी का माहौल बनेगा। करियर में नई दिशा मिलने की संभावना है और साथ ही कोई अटका हुआ कार्य भी पूरे होने के संकेत हैं।

PunjabKesari   May Monthly Numerology

मूलांक 5 
मई का महीना आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। यात्रा, नए अनुबंध और वित्तीय लाभ के योग हैं। प्यार के मामले में भी समय अच्छा है। जिन लोगों ने हाल ही में कोई नया प्रोजेक्ट शुरू किया है, उन्हें उत्साहजनक परिणाम मिलेंगे।

मूलांक 6 
वीनस यानी शुक्र ग्रह के प्रभाव से आपका लव लाइफ मई में उफान पर रहेगा। सिंगल लोग किसी खास से मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। रिश्तों में रोमांस और लगाव बढ़ेगा। इस महीने आपको कोई ऐसा समाचार मिल सकता है जो आपके जीवन की दिशा ही बदल दे।

मूलांक 9
इस महीने आपके भीतर की ऊर्जा और जोश आपको नए कार्यों की ओर प्रेरित करेंगे। जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग मिलेगा। जो लोग विवाह या सगाई की योजना बना रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। इसके साथ ही आपको कोई अधूरा सपना पूरा होता हुआ दिख सकता है।

PunjabKesari   May Monthly Numerology


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News