May 2024 Pisces Horoscope: मीन राशि के लिए मई महीने का मासिक राशिफल
punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 09:53 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
May 2024 Pisces Horoscope: आज बात करेंगे मीन राशि के जातकों के लिए मई का महीना कैसा रहेगा ? राहु और बुध आपकी कुंडली में चंद्रमा के ऊपर से गोचर कर रहे हैं। इस महीना थोड़ा सा टेम्परामेंट को कण्ट्रोल करने वाला रहेगा। शनि आपकी कुंडली में बारहवें भाव से गोचर कर रहे हैं। सूर्य का गोचर शुक्र और बुध के साथ आपके दूसरे भाव में हो रहा है। कुलमिलाकर 4 प्लेनेट अशुभ हैं। बुध शुभ के साथ अशुभ हो जाते हैं। गुस्से का थोड़ा खास ख्याल रखें। गुरु आपकी कुंडली में दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं, ये धन भाव होता है। गुरु 1 मई को यहां से चेंज हो गए हैं। आपकी कुंडली में बुध दूसरे भाव में आ जाएंगे। यह गोचर आपके लिए शुभ हो जाएगा। सूर्य आपकी कुंडली में 14 मई को आगे निकल जाएंगे। सूर्य तीसरे भाव में गोचर करेंगे और ये गोचर आपके लिए शुभ होता है। शुक्र अपनी राशि में आ जाएंगे। मंगल और राहु आपकी कुंडली में यही पर रहेंगे। बुध, सूर्य और शुक्र का गोचर आपके लिए शुभ हो जाएगा। मंगल, राहु और केतु का गोचर आपके लिए शुभ नहीं रहेगा।
Position of Karma and Income Place in the month of May मई महीने में कर्म और आय स्थान की स्थिति: गुरु आपकी कुंडली में कर्म स्थान के स्वामी बनते हैं। अगला एक साल हो सकता है कारोबार के लिहाज से बढ़िया न रहे। गुरु आपकी आय को मेन्टेन रखने का काम करेंगे। गुरु की दृष्टि आय स्थान के ऊपर रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। दृष्टि की वजह से कारोबार में फायदा देखने को मिल सकता है। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उनके लिए तरक्की का योग बनता है। जॉब करने वाले लोगों को प्रमोशन मिल सकती है। काम में किसी की गरंटी लेने से बचें। किसी के साथ विवाद करने से बचें और किसी को पैसा उधार न दें। गुरु का अपने से छठे भाव में जाना वो शुभ नहीं है। दृष्टि से फल देंगे लेकिन फिर भी थोड़ा सा सावधान रहना होगा।
Relationship status in the month of May मई महीने में रिलेशन की स्थिति: रिलेशनशिप को लेकर थोड़ा सा वेट करना होगा। रिश्ते को लेकर बहुत सारी चीजें गड़बड़ हो सकती हैं। मंगल-राहु सप्तम को दृष्टि दे रहे हैं। तीन पाप ग्रहों का प्रभाव यहां पर पड़ रहा है। मंगल वाणी के कारक हैं। दो प्लेनेट लड़ाई करवाते हैं। गुरु की दृष्टि इस भाव के ऊपर आ गई है। गुरु यहां पर प्रोटेक्शन का काम करते हैं। मंगल 31 मई को आगे चले जाएंगे। मंगल यहां पर हैं, अपने गुस्से को थोड़ा कंट्रोल कर के रखें। ओवर रियेक्ट करने से बचें। ओवर थिंकिंग कर सकते हैं। जो लोग सिंगल हैं उनको इंतजार खतम होता हुआ नजर आएगा। गुरु सप्तम को देख रहे हैं। जो पहले से रिलेशन में हैं, उन्हें बढ़िया समय बिताने का मौका मिलेगा।
Health status in the month of May मई महीने में सेहत की स्थिति: हेल्थ के स्वामी आपकी कुंडली में सूर्य बनते हैं। जैसे ही सूर्य आगे जाएंगे तो गोचर शुभ हो जाएगा। हेल्थ के मामले में सूर्य आपकी मदद करेंगे। यदि बीमार हैं तो रिकवरी हो सकती है। सूर्य शनि के प्रभाव में भी थे। मंगल की दृष्टि इस भाव के ऊपर है।
Status of education in the month of May मई महीने में शिक्षा की स्थिति: स्टूडेंट्स के लिए समय शुभ है। 10 मई को निश्चित तौर पर मन लगना शुरू हो जाएगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728