Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी मार्ग पर श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य देखभाल के लिए समझौता

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 08:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रयास में श्राइन बोर्ड ने हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एच.पी.ई.आई.पी.एल.) और हेवलेट पैकर्ड (इंडिया) सॉफ्टवेयर ऑप्रेशन प्राइवेट लिमिटेड (एच.पी.आई.एस.ओ.) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए हैं, ये हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज (एच.पी.ई.) की दोनों संस्थाएं हैं। इसके तहत वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर 9 क्लाऊड सक्षम अत्याधुनिक स्वास्थ्य ए.टी.एम. और कटड़ा में एक टैलीमैडीसिन स्टूडियो की स्थापना की जाएगी जिसका लाभ आने वाले दिनों में माता वैष्णो देवी यात्रा करने वाले श्रद्धालु व स्थानीय लोग ले सकेंगे।

यह पहल मनोज सिन्हा उप-राज्यपाल, जे.के.-यू.टी., अध्यक्ष श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के निर्देशानुसार एच.पी.ई. के सहयोग से सी.एस.आर. के हिस्से के रूप में तीर्थयात्रियों के अलावा यात्रा ट्रैक पर स्थानीय निवासियों के लिए चौबीसों घंटे स्वास्थ्य देखभाल पहुंच में अधिक सुधार के लिए की जा रही है। 

इसके अलावा कटड़ा में एक टैलीमैडीसिन स्टूडियो की स्थापना से भौगोलिक बाधाओं की परवाह किए बिना उच्च परिभाषा वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से तीर्थयात्रियों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच निर्बाध आभासी परामर्श को सक्षम करके अंतर को पाटा जा सकेगा और रोगी परिणामों में सुधार होगा। श्राइन बोर्ड की यह पहल तीर्थयात्रियों के साथ-साथ क्षेत्र के आम लोगों को न केवल प्राथमिक देखभाल परामर्श की सुविधा प्रदान करके बल्कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विशेष परामर्श को सक्षम करके अभिनव मंच प्रदान करती है। 

एस.एम.वी.डी.एस.बी. के सी.ई.ओ. ने कहा कि यात्रा मार्ग के मुख्य क्षेत्रों में स्थित चिकित्सा इकाइयों में स्वास्थ्य ए.टी.एम. की स्थापना अत्याधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी से लैस होगी और आर.एफ.आई.डी. से जुड़ी होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सेवाएं केवल डाटा प्राप्त करने वाले तीर्थयात्रियों को ही प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा ये स्वास्थ्य ए.टी.एम. तीर्थयात्रियों के इलैक्ट्रॉनिक मैडीकल रिकॉर्ड के साथ भी एकीकृत होंगे ताकि तीर्थयात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले तीर्थयात्रियों की व्यक्तिगत और व्यापक देखभाल के लिए स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में सुधार हो सके।  
 

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News