वैष्णो देवी भवन पर देश की सुख-समृद्धि के लिए किया जा रहा है शतचंडी महायज्ञ

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 11:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्यारा सजा है तेरा द्वार मां भवानी... भेंट पर झूमे भक्त
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर वैष्णो देवी भवन पर हो रही सुबह-शाम आरती के दौरान प्रतिदिन प्रसिद्ध गायकों द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। इसी के तहत सोमवार सुबह हुई आरती के दौरान प्रसिद्ध वेद गायक सचेत टंडन और परम्परा टंडन द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुति दी गई। इस दौरान सीईओ श्राइन बोर्ड सहित बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा मां वैष्णो देवी की आरती में भाग लेकर माता रानी का गुणगान किया।

अटका आरती के दौरान जैसे ही प्रसिद्ध गायकों द्वारा ‘बड़ा प्यारा सजा है मां तेरा द्वार मां भवानी.... भेंट की प्रस्तुति दी, तो भक्तों द्वारा झूमते हुए तालियां बजाकर माता रानी का गुणगान किया गया। इसके उपरांत माता वैष्णो देवी के मुख्य पुजारी अमीरचंद द्वारा माता रानी की आरती करते हुए माता रानी का गुणगान किया।

गौर रहे कि कोरोना संक्रमण के चलते अटका आरती स्थल पर भी कम श्रद्धालुओं को बैठने की अनुमति दी जा रही है। बोर्ड प्रशासन द्वारा अटका आरती के दौरान भी सामाजित दूरी बनाए रखने सहित मास्क का उपयोग करने की विशेष हिदायतें अटका आरती में बैठने वाले श्रद्धालुओं को दी जा रही हैं।

शतचंडी महायज्ञ में देश में सुख-समृद्धि एवं शांति हेतु दी जा रही आहुतियां
वैष्णो देवी भवन पर नवरात्रों के उपलक्ष्य पर जारी शतचंडी महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन आहुतियां देते हुए माता रानी का गुणगान किया जा रहा है। इस दौरान प्रमुख विद्वान डॉ. विश्व मूर्ति शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा अचज़्ना करते हुए देश की खुशहाली व तरक्की की कामना की जा रही है।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News