Masik Shivratri: मार्गशीर्ष माह में कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 02:00 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Masik Shivratri 2024: प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। यह दिन शिव जी की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि जो 29 नवंबर को है, इस रोज मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। मासिक शिवरात्रि की पूजा मध्य रात्रि में किए जाने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलता है। तो आइए जानते हैं, मासिक शिवरात्रि के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-
Masik Shivratri 2024 fast date and auspicious time मासिक शिवरात्रि 2024 व्रत तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 29 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजकर 39 मिनट से होगा और इसका समापन 30 नवंबर को सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर होगा। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत 29 नवंबर 2024 को रखा जाएगा।
Masik Shivratri Puja Vidhi मासिक शिवरात्रि पूजा विधि
मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन सुबह जल्दी स्नान करें और व्रत का संकल्प लें।
फिर पूजा घर को साफ करके गंगा जल का छिड़काव करें।
अब एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर शिव जी और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित करें।
उसके बाद शिव जी को गंगा जल, फूल, अक्षत और बेलपत्र अर्पित करें।
शिव जी के सामने घी का दीपक जलाएं और उनके मंत्रों का जाप करें।
फिर शिव जी को फलों और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।
अंत में शिव जी की आरती करें और प्रसाद सभी में बांट दें।