Masik Shivratri 2021: शिवलिंग पर चढ़ी ये चीज़ रखें अपने पास, खूब आएगा पैसा

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 09:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Masik Shivratri 2021: आज मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रनुसार चतुर्दशी के स्वामी स्वयं परमेश्वर शिव हैं। शास्त्र गर्ग संहिता के अनुसार चतुर्दशी तिथि चन्द्रमा ग्रह की जन्म तिथि है। चतुर्दशी के स्वामी परमेश्वर शिव हैं। इस तिथि को शिव पूजन व व्रत करना उत्तम रहता है। चतुर्दशी की अमृतकला को स्वयं परमेश्वर शिव ही पीते हैं। चतुर्दशी तिथि को क्रूरा कहा गया है। इस तिथि की दिशा पश्चिम है।

PunjabKesari Masik Shivratri 2020
मान्यतानुसार शिवरात्रि शिव-शक्ति के मिलन का पर्व है। शिवरात्रि के प्रदोषकाल में शंकर-पार्वती का विवाह हुआ था। प्रदोष काल में महाशिवरात्रि तिथि में सर्व ज्योतिर्लिंगों का प्रादुर्भाव हुआ था व सर्वप्रथम ब्रह्मा और विष्णु ने महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पूजन किया था। पौराणिक मान्यतानुसार दिव्य ज्योर्तिलिंग का उदभव चतुर्दशी तिथि को माना जाता है व महाशिवरात्रि को शिव उत्पत्ति के रूप में मानते हैं। मध्य रात्रि के दौरान किए जाने वाले शिवरात्रि पूजन को निशिता कहते हैं। संध्या के समय किए जाने वाले शिवरात्रि पूजन को प्रदोष कहते हैं। आज के दिन अवश्य करें, ये पूजन और उपाय-

PunjabKesari Masik Shivratri
विशेष पूजन: संध्या काल में शिवलिंग का पंचोपचार पूजन करें। शुद्ध घी का दीप करें, सुगंधित धूप करें, पीले कनेर के फूल चढ़ाएं, पीले चंदन से त्रिपुंड बनाएं, केसर युक्त चावल की खीर का भोग लगाएं। इस विशेष मंत्र को 108 बार जपें। इसके बाद भोग किसी गरीब को बांट दें। 

PunjabKesari Masik Shivratri
विशेष मंत्र: ॐ त्र्यम्बकाय नमः॥

PunjabKesari Masik Shivratri
उपाय
सदा निरोगी बने रहने हेतु सफेद शिवलिंग पर जलाभिषेक करें।

मुश्किल कार्य में आसानी हेतु शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं।

घर-संसार को धन से हरा-भरा रखने के लिए शिवलिंग पर चढ़ा चांदी का टुकड़ा अपने पर्स में रखें ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News