Masik Kalashtami upay: कालाष्टमी पर जरूर करें ये उपाय, भैरव बाबा दूर करेंगे धन और नौकरी की हर दिक्कत
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 06:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Masik Kalashtami upay 2025: हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। कालाष्टमी का व्रत बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है। इस दिन भगवान शिव के काल भैरव स्वरुप की पूजा की जाती है। इस बार कालाष्टमी 21 जनवरी को मनाई जाएगी। इस दिन काल भैरव की पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही अगर कालाष्टमी के दिन कुछ खास उपायों को किया जाए तो मन की हर मनोकामना पूरी होती है। तो आइए जानते हैं कालाष्टमी के दिन किए जाने वाले विशेष उपायों के बारे में-
Kalashtami Ke Upay कालाष्टमी के उपाय
कालाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद पूरे विधि-विधान के साथ भैरव बाबा की पूजा-अर्चना करें। ऐसा करने से राहु व केतु दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही धन से जुड़ी हर समस्या दूर होती है।
इस दिन भैरव बाबा के मंदिर में जाकर काजल और कपूर का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। इस उपाय को करने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
कालाष्टमी के दिन भैरव बाबा को जलेबी या मीठी रोटी का भोग लगाएं। इस उपाय को करने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
बुरी नजर से बचने के लिए कालाष्टमी के दिन भैरव बाबा के चरणों में काले रंग का धागा चढ़ाएं और बाद में उसे अपने पैर में बांध लें। ऐसा करने से बुरी नज़रों से बचा जा सकता है और जीवन से नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है।
विशेष- यदि आप कोई भी उपाय करने को असमर्थ हैं तो केवल भैरव चालीसा का पाठ बाबा कैल भैरव के मंदिर में जाकर करें।