Masik Kalashtami: मन की सारी इच्छाएं पूरी करने के लिए आज इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2024 - 07:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Masik Kalashtami 2024: सनातन धर्म में कालाष्टमी का विशेष महत्व है। हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है। साल 2024 की पौष माह की कालाष्टमी का व्रत 4 जनवरी यानी आज मनाया जा रहा है। कालाष्टमी की तिथि के दिन भगवान शिव और रुद्रावतार भैरव की पूजा की जाती है। कालाष्टमी के दिन पूरे विधि-विधान से काल भैरव की पूजा करने से कई गुना लाभ मिलता है और जीवन में आने वाली सारी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार बाबा काल भैरव को शिव जी का रौद्र माना जाता है। तो आइए जानते हैं पौष माह की कालाष्टमी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में-

आज का पंचांग- 4 जनवरी, 2024

आज का राशिफल 4 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (4th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 4 जनवरी- खुलते बंद होते लबों की ये अनकही मुझसे कह रही हैं के बढ़ने दे बेखुदी

Masik Kalashtami: मन की सारी इच्छाएं पूरी करने के लिए आज इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Tarot Reading 2024: टैरो से जानें 2024 में आपके भविष्य में छुपा है क्या खास

Thursday special: आज करे 5 चीजों का दान, बन जाए मालामाल

January Grah Gochar: जनवरी 2024 में ये 4 बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत

Guruwar Ke Totke: विवाह से लेकर कारोबार हर तरह की परेशानी को दूर करने के लिए आज करें ये अचूक उपाय

Muni Shri Tarun Sagar- इन घरों में जाने के लिए किसी से पूछने की नहीं, बल्कि पहुंचने की जरूरत है

Srimad Bhagavad Gita- ध्यान से पाएं परमानंद

PunjabKesari Masik Kalashtami

Kalashtami date and time of Paush month पौष मास कि कालाष्टमी की तिथि और मुहूर्त
पौष मास की कालाष्टमी तिथि की शुरुआत 03 जनवरी 2024 को शाम 07 बजकर 48 मिनट पर हो रही है। इसका समापन 04 जनवरी 2024 की रात 10 बजकर 04 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल पौष मास की कालाष्टमी का व्रत 04 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को रखा जाएगा।

PunjabKesari Masik Kalashtami

Kalashtami worship method कालाष्टमी की पूजा विधि
स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें।
घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
इसके बाद पूजा स्थल को साफ करें और बाबा भैरव की मूर्ति या चित्रपट स्थापित करें, संभव न हो तो भगवान शिव का स्वरुप भी विराजित कर सकते हैं।
फिर भैरव बाबा को फूल अर्पित करें।
बाबा काल भैरव का धूप, दीप से पूजन कर नारियल, इमरती, पान, मदिरा का भोग लगाएं।
फिर भैरव बाबा के समक्ष चौमुखी दीपक जलाएं और पूजा करते समय भैरव चालीसा और मंत्रों का जाप करें।    
आखिर में आरती करें और काल भैरव को अपनी मनोकामना बताएं।

PunjabKesari Masik Kalashtami

Importance of monthly Kalashtami fast मासिक कालाष्टमी व्रत का महत्व
कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन भोले बाबा भैरव रूप में प्रकट हुए थे। कालाष्टमी के दिन पूरे विधि-विधान से भैरव बाबा की पूजा करने से सभी तरह के भय से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन व्रत करने से मन की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं और अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है।

PunjabKesari Masik Kalashtami


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News