झोली भर देंगे मंगल! 30 अक्टूबर से बनाने वाले हैं महापुरुष राजयोग!

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 12:55 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हमारे नवग्रहों में सेनापति का दर्जा प्राप्त मंगल ग्रह 30 अक्तूबर को वक्री होने जा रहे हैं यानि उल्‍टी चाल चलने वाले हैं । वैसे तो किसी भी तरह का उल्टी चाल चलना ज्योतिष में ज्यादा शुभ नहीं माना जाता क्योंकि ऐसा माना जाता है कि किसी ग्रह के उल्टी चाल चलने से उसके शुभ फलों में थोड़ा कमी आती है लेकिन यह मंगल ग्रह का उल्टी चाल चलना कई राशियों की धन से झोली भरने वाला है। दरअसल मंगल वक्री होकर महापुरुष राजयोग बनाएंगे, जो कई राशि के लोगों को धन लाभ कराएगा। साथ ही जॉब, बिजनेस में खूब सफलता भी देगा। मंगल ग्रह 13 नवंबर तक वक्री रहेंगे।
PunjabKesari
ज्योतिष में मंगल ग्रह को ऊर्जा,साहस, शौर्य, शक्ति, परिश्रम, भाई व भूमि का कारक ग्रह माना जाता है। मंगल ग्रह किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और व्यवहार पर सीधा असर डालते हैं। कुंडली में मंगल शुभ स्थान पर विराजमान हों तो राजयोग दिलाते हैं। उस व्यक्ति में जोश और उत्साह का संचार करते हैं । उसका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाते हैं। यानी मंगल अगर आप पर मेहरबान हो तो जीवन में हर ओर मंगल ही मंगल होता है लेकिन कमजोर या अशुभ मंगल जिंदगी मे अमंगल का विष घोल देता है। वैसे तो मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में एक क्रूर ग्रह माना गया है। लेकिन मंगल जब शुभ होते हैं तो व्यक्ति को साहसी और सेना, पुलिस जैसे क्षेत्रों में उच्च प्रदान करते हैं। वहीं जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को क्रोधी बना देते हैं। अब 30 अक्टूबर को मंगल ग्रह वक्री होने जा रहे हैं। जिससे महापुरुष राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस योग के बनने से 5 राशि के लोगों को अच्छा धनलाभ और करियर में सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं-

वृष राशि: महापुरुष राजयोग बनने से आपको आर्थिक रूप से लाभ हो सकता है। इस समय आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। आपको सामाजिक स्तर पर इस दौरान प्रतिष्ठा मिल सकती है। जो लोग राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हैं उनके जीवन में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

सिंह राशि: वालों के लिए महापुरुष राजयोग बनना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। इस समय आपको हर क्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही जो काम बहुत दिनों से अटके हुए थे वो बन सकते हैं। नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे उनकी तारीफ हो सकती है। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी जिससे करियर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां आप छू सकते हैं।
PunjabKesari

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari

कन्या राशि: महापुरुष राजयोग के निर्माण से आप लोगों को व्यापार और करियर में आशातीत सफलता मिल सकती है। साथ ही आप लोग इस समय कोई वाहन या प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। साथ ही आपका करियर शिक्षा और मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़ा हुआ है तो यह समय आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।  शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में अच्छा धनलाभ हो सकता है।

वृश्चिक राशि: मंगल के वक्री होने से बन रहा महापुरुष राजयोग वृश्चिक राशि वालों को खूब धन लाभ कराएगा। उनकी आय बढ़ सकती है। व्‍यापार में बड़ा मुनाफा हो सकता है। लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। समाज में मान-सम्‍मान बढ़ेगा. खासतौर पर राजनीति में सक्रिय लोगों को बड़ा पद या सम्‍मान मिल सकता है। पैतृक संपत्ति, पैतृक व्‍यापार से लाभ मिलने के योग हैं।
PunjabKesari

कुंभ राशि : वक्री मंगल कुंभ राशि वालों को सकारात्‍मक फल देंगे। आपकी ऊर्जा और उत्‍साह देखने लायक रहेगा। इस कारण आपकी कार्यक्षमता बढ़ी हुई रहेगी और हर काम में सफलता मिलेगी। धन लाभ होगा। रुके हुए काम तेजी से बनेंगे. प्रॉपर्टी खरीदने के योग हैं। नई गाड़ी भी ले सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा. कामकाज में आपका दायरा और प्रभाव बढ़ेगा। निवेश से लाभ होगाष।

गुरमीत बेदी 
Contact No 9418033344


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News