Market Astrology (15 से 21 अक्तूबर तक): आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्कीट पर प्रभाव
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (15 से 21 अक्तूबर तक) के दरम्यानी हिस्से में दो सितारे सूर्य तथा बृहस्पति अपना राशि परिवर्तन करते हैं। इनके अतिरिक्त बुध तथा शुक्र नक्षत्र पर अपनी स्थिति चेंज करते हैं। बृहस्पति के राशि परिवर्तन के कारण ग्रह योग में कोई फेरबदल नहीं होता किंतु सूर्य के तुला राशि पर प्रवेश के साथ ग्रह योग में जो बदलाव होता है उसे स्टडी करने से मालूम देता है कि मार्कीट चल रहे रुख में कुछ तबदीली कर सकती है, इसलिए मार्कीट को सोच-समझ कर काम करने वाले नुकसान के रिस्क से बचे रहेंगे।
यूं तो मार्कीट में कमजोरी का असर दिखता है, फिर भी 17 तारीख के मार्कीट रुख को जरूर देख लें, क्योंकि पक्की बात यही है कि 17अक्तूबर दोपहर डेढ़ बजे के बाद जो रुख बन गया, उसका असर सप्ताहांत तक चलेगा। वैसे 16, 17, 20, 21 अक्तूबर खास दिन समझें। 17 तारीख के लिए दोपहर डेढ़ बजे के बाद किसी अच्छे मौके पर लगे एक तरफा फायदा दे सकते हैं।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में 15, 16 अक्तूबर मजबूती, किंतु 16 अक्तूबर शाम 7 बजे के बाद मजबूती में नर्मी का रिएक्शन, फिर 17 अक्तूबर दोपहर डेढ़ बजे के बाद जो रुख भी बना, वह आगे जारी रहेगा। बीच में 20 तारीख नर्मी का रिएक्शन आता रहेगा। कॉटन, पटसन, रुई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 16 अक्तूबर के बाद रेटों में कमजोरी का रुझान नजर आता है। शेयर मार्कीट में 15-16 अक्तूबर पिछला रुख, 17 तारीख खुलते बाजार रेट ‘अप एंड डाऊन’ होते रहेंगे, फिर 17 तारीख दोपहर डेढ़ बजे के बाद मार्कीट में कमजोरी का रुख बना तो आगे कमजोरी बनी रहेगी। बीच में 20 तारीख को भी मार्कीट में नापाएदारी सी रहेगी।
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहूमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 15-16 अक्तूबर को रेट स्टेबल से नजर आएंगे। 16 तारीख रात 7 बजे के बाद मजबूती का रिएक्शन। 17 अक्तूबर दोपहर डेढ़ बजे के बाद मंदा असर बनने की सूरत में आगे मंदा असर बना रहेगा। बीच में 20 तारीख को भी रेट कमजोर से बने रहेंगे। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 17 अक्तूबर दोपहर डेढ़ बजे के उपरांत मंदी का रुख चलने की आशा है। बीच में 20, 21 तारीखें उठा-पटक वाली होंगी।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मास तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में जनरल रुझान डावांडोल-सा रहेगा, वैसे 16, 17, 20, 21 अक्तूबर हलचल वाले दिन, हाजिर मार्कीट में बवाल नजर तो आएगा किंतु काम करने में संकोच करेगा, बिकवाल भी खामोश तमाशाई सा बना रहेगा।