अपनी राशि अनुसार करें मंत्र जाप, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि
punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 03:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सनातन धर्म के ग्रंथों व पुराणों में विभिन्न तरह के मंत्र बताए गए हैं। इन मंत्रों में कई मंत्र उच्चारण करने में काफी कठिन मालूम होते हैं। जिस कारण लोग इन मंत्रों से मिलने वाला लाभ नहीं उठा पाते। तो आपको बता दें शास्त्रों में कुछ ऐसे भी मंत्र बताए गए हैं, जिनका उच्चारण करना बहुत ही आसान है। जी हां, आज हम आपको आपकी राशि के अनुसार मंत्र बताने वाले हैं, जिनका उच्चारण करना बहुत ही आसान है। इतना ही नहीं ये मंत्र जितना आसान और छोटे लग हैं, इन शुभ प्रभाव उतना ही नहीं अधिक हैै। कहा जाता है जो व्यक्तिअपनी राशि के अनुकूल मंत्र का जाप करता है तो उसे अधिक लाभ प्राप्त होता है।
मगर इस बात खास ध्यान रखें, इन मंत्रों का कोई विशेष विधान तो नहीं है लेकिन सामान्य सहज भाव से स्नान के पश्चात अपने पूजा घर या घर में शुद्ध स्थान का चयन कर प्रतिदिन धूप-दीप के पश्चात ऊन या कुशासन पर बैठकर एवं अपनी शक्ति अनुरूप एक, तीन या पांच माला का जाप करना चाहिए। ज्योतिषी बताते हैं कि निश्चित ही इन मंत्रों जाप अधिक प्रभावी होता है, तथा इससे धन, यश और समृद्धि की वृद्धि होती है।
यहां जानें अपना राशि अनुसार-
मेष - ॐ ऐं क्लीं सौं:
वृषभ - ॐ ऐं क्लीं श्रीं
मिथुन - ॐ क्लीं ऐं सौं:
कर्क - ॐ ऐं क्लीं श्रीं
सिंह - ॐ ह्रीं श्रीं सौं:
कन्या - ॐ श्रीं ऐं सौं:
तुला - ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं
वृश्चिक - ॐ ऐं क्लीं सौं:
धनु - ॐ ह्रीं क्लीं सौं:
मकर - ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:
कुंभ - ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं
मीन - ॐ ह्रीं क्लीं सौं: