क्यों विवाहित महिलाएं करती हैं मंगला गौरी का व्रत ?

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 04:58 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
सावन के इस पवित्र माह में जहां सोमवार का दिन अपने आप में खास होता है तो वहीं दूसरी ओर सावन का मंगलवार भी उतना ही महत्वपूर्ण है। सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मंगला गौरी का व्रत किया जाएगा, जोकि कल यानि 30 जुलाई को पड़ रहा है। ये व्रत विवाहित महिलाएं जीवन साथी और संतान के सुखद भविष्य की कामना के लिए करती हैं। चलिए अब हम आपको बताते हैं इस व्रत से जुड़ी कुछ रोचक बातों को।  
PunjabKesari, kundli tv
कथा
एक लोक कथा के अनुसार पुराने समय धर्मपाल नाम का एक सेठ था। उसके पास धन-संपत्ति की कोई कमी नहीं थी और पत्नी भी श्रेष्ठ थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। इसलिए वह दुखी रहता था। लंबे इंतजार के बाद भगवान की कृपा से उसे एक पुत्र रत्न प्राप्त हुआ। उस पुत्र के संबंध में ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी की थी कि ये अल्पायु है और सोलहवें वर्ष में सांप के डसने से इसकी मृत्यु होगी।

जब पुत्र थोड़ा बड़ा हुआ तो उसका विवाह ऐसी कन्या से हो गया, जिसकी मां मंगला गौरी व्रत करती थी। ये व्रत करने वाली महिला की पुत्री को आजीवन पति का सुख मिलता है और वह हमेशा सुखी रहती है। इस व्रत के शुभ प्रभाव से धर्मपाल के पुत्र को भी लंबी आयु मिली। 
PunjabKesari, kundli tv
व्रत विधि
मंगलवार को सुबह जल्दी उठें और व्रत करने का संकल्प लें। स्नान के बाद घर के मंदिर में भगवान के सामने कहें कि मैं पुत्र, पौत्र, सौभाग्य वृद्धि और श्री मंगला गौरी की कृपा प्राप्ति के लिए व्रत करने का संकल्प लेती हूं। 

इसके बाद मां मंगला गौरी यानि पार्वतीजी की मूर्ति स्थापित करें। मूर्ति को लाल कपड़े पर रखना चाहिए। इसके बाद आटे से बना दीपक घी भरकर जलाएं, उसके बाद भगवान की पूजा, आरती करें।

इसके साथ ही पूजा में "ऊँ उमामहेश्वराय नम:" मंत्र का जाप करें।
PunjabKesari, kundli tv
पूजन में गौरी माता को हार-फूल, लड्डू, फल, पान, इलाइची, लौंग, सुपारी, सुहाग का सामान और मिठाई चढ़ाएं। उसके बाद मंगला गौरी की कथा सुनें और पूजा के बाद प्रसाद वितरित करें और जरूरतमंद लोगों को दान करें।

ध्यान रखें, पांच साल तक मंगला गौरी पूजन करने के बाद पांचवें वर्ष में सावन के अंतिम मंगलवार को इस व्रत का उद्यापन करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News