गुरुद्वारा मजनू का टीला साहिब के पास यमुना के तट पर बनेगा अस्थि विसर्जन स्थल

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 11:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (ब्यूरो) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी संगत की सुविधा के लिए यमुना नदी के तट पर गुरुद्वारा मजनू का टीला में अस्थि विसर्जन स्थल का निर्माण करने जा रही है। अस्थि विसर्जन के लिए उचित संरचनात्मक मंच के अभाव के चलते लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। 

कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने बताया कि दिल्ली की संगत विशेष रूप से गरीब लोग जो अस्थि विसर्जन के लिए कीरतपुर साहिब एवं हरिद्वार जाने का खर्च नहीं उठा सकते, वे गुरुद्वारा मंजनू का टीला आना पसंद करते हैं। बरसात के मौसम में अस्थि विसर्जन स्थल और उसके आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो जाता है और फिसलन वाला क्षेत्र बन जाता है, जिससे दुर्घटना होती है। इसलिए, डीएसजीएमसी ने संगत की सुविधा के लिए यमुना नदी के तट पर गुरुद्वारा मंजनू का टीला में उचित अस्थि विसर्जन स्थल बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए गुरुद्वारा कमेटी ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण मंत्री को आवश्यक अनुमति और एनओसी के लिए एक पत्र लिखा है। प्लेटफॉर्म और बैठने की जगह के निर्माण पर होने वाला सारा खर्च डीएसजीएमसी द्वारा वहन किया जाएगा।

डीएसजीएमसी के महासचिव जगदीप सिंह कहलों ने कहा कि यह दिल्ली के संगतों की लंबे समय से मांग थी, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News