Mahatma Buddha story: महात्मा बुद्ध के इस रहस्य को जानने के बाद आपके जीवन में कभी नहीं आएगा दुख

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 08:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahatma Buddha story: महात्मा बुद्ध के पास एक बार राजा श्रेणिक आए। उन्हें यह देखकर बड़ी हैरानी हुई कि भिक्षुओ‍ं के चेहरे आनंद से दमक रहे थे तथा एक तरफ बैठे राजकुमारों के चेहरों पर सारी सुविधाओं के बावजूद उदासी छाई हुई थी। राजा श्रेणिक ने काफी सोचा कि भिक्षुओं की दिनचर्या काफी कठिन होती है, इसके बावजूद भिक्षुओं के चेहरे इतने खिले हुए क्यों हैं ?

PunjabKesari Mahatma Buddha story

राजा को उत्तर न मिला तो उन्होंने महात्मा बुद्ध के समक्ष अपना प्रश्न रखा।

भगवान बुद्ध ने कहा, “राजन, मेरे भिक्षुओं ने स्वभाव ही ऐसा बना लिया है कि उन पर कैसी भी मुसीबत क्यों न आए उनकी मानसिक शांति भंग नहीं होती। वे हर हाल में खुश रहते हैं।

PunjabKesari Mahatma Buddha story

ऐसा इसलिए होता है कि वे यह नहीं देखते कि बीते दिनों में क्या हुआ, न वे यह सोचते हैं कि भविष्य में क्या होगा ! उनकी दृष्टि वर्तमान पर रहती हैं। आज जो कुछ जिस रूप में है, वे उसी रूप में देखते हैं। उनकी प्रसन्नता का यही रहस्य है।

PunjabKesari Mahatma Buddha story
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News