Maharana Pratap story: महाराणा प्रताप ने अकबर के इस संबंधी के सामने झुकाया सिर...

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 10:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Maharana Pratap story: महाराणा प्रताप के बेटे अमर सिंह ने युद्ध में मुगल सेनापति अब्दुल रहीम खां को परास्त कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुगल सरदारों के साथियों, मुगलों के हरम को भी कब्जे में ले लिया। महाराणा प्रताप को जब यह समाचार मिला तो वह बीमारी की हालत में ही युद्ध क्षेत्र में जाकर अमर सिंह पर गरज पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसा गलत काम करने से पहले तू मर क्यों नहीं गया ? हमारी भारतीय संस्कृति को कलंकित करते हुए तुझे लाज नहीं आई।

PunjabKesari  Maharana Pratap story

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari  Maharana Pratap story

अमर सिंह अपने पिता के सामने लज्जित खड़े रहे। महाराणा प्रताप ने तत्काल मुगल हरम में पहुंच कर बड़ी बेगम को प्रणाम करते हुए कहा कि बड़ी बी साहिबा, जो सिर अकबर शहंशाह के सामने नहीं झुका, उसे आपके सामने झुकाता हूं। मेरे बेटे से जो अपराध हुआ उसे क्षमा करें। आप लोगों को बंदी बनाकर उसने हमारी संस्कृति का अपमान किया है। उधर, शहंशाह अकबर ने जब मुगल हरम की चिंता करते हुए सेनापति अब्दुल रहीम को फटकारा तो उसने बादशाह को आश्वस्त करते हुए कहा कि बेगम वहां उसी तरह महफूज हैं, जिस तरह शाही महल में रहती हैं। इस पर अकबर ने कहा, पर महाराणा प्रताप से हमारी जंग चल रही है।

PunjabKesari  Maharana Pratap story

इस पर सेनापति बोला कि बादशाह सलामत, महाराणा प्रताप हिन्दू संस्कृति के रक्षक हैं। वे बेगम को कुछ भी नहीं होने देंगे। शहंशाह अकबर शांत हुए, मगर उनकी फिक्र कम न हुई। जब दूसरे दिन राजकीय सम्मान के साथ शाही बेगम की पालकी आगरा पहुंची तो बादशाह अकबर ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसा राजा इतिहास में कम ही पैदा होता है। वे हिन्दुस्तानी तहजीब एवं संस्कृति के भी सच्चे रखवाले हैं।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News