Mahakumbh Traffic Jam: भारत में इतिहास का सबसे लंबा जाम, महाकुंभ के 350 कि.मी. रूट पर भारी ट्रैफिक
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 08:45 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_45_323005868mahakumbhtrafficjam.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज (इंट.): भारत में इतिहास का सबसे लंबा जाम लग गया। महाकुंभ मेला अब अपने अंतिम चरण में है, और लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों से पहुंच रहे हैं, जिसके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। महाकुंभ नगर से लेकर शहर के प्रमुख इलाकों तक गाड़ियों की लम्बी-लम्बी कतारें लग चुकी हैं, और श्रद्धालुओं को 20 किलोमीटर तक पैदल चलने की स्थिति बन गई है। धूमनगंज, चौफटका, रेलवे स्टेशन सिटी साइड, दारागंज और बक्शी बांध जैसे प्रमुख इलाकों में जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। यहां तक कि दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को भी अदालतों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।
इसके बावजूद, संगम की रेती पर चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। मध्य प्रदेश के जबलपुर से लेकर प्रयागराज तक के 350 कि.मी. के रूट पर भारी जाम की स्थिति बन गई है। नैशनल हाईवे-30 पर लाखों वाहन फंसे हुए हैं, और श्रद्धालु रेंगते हुए महाकुंभ में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
जबलपुर से प्रयागराज का रास्ता पहले 5 से 6 घंटे में तय हो जाता था, लेकिन अब यह समय बढ़कर 24 घंटे से ज्यादा हो चुका है। जाम की सबसे खराब स्थिति रीवा के आसपास देखी जा रही है, जहां वाहनों की लंबी कतारें और ट्रैफिक की भारी भीड़ बनी हुई है। इस जाम को दुनिया का सबसे बड़ा जाम कहा जा रहा है।