Mahakumbh First Shahi Snan 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ का आरंभ, 14 जनवरी को होगा पहला शाही स्नान
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 02:07 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mahakumbh First Shahi Snan 2025: महाकुंभ मेला हिंदू धर्म में आत्मा की शुद्धि और मोक्ष की प्राप्ति के लिए विशेष महत्व रखता है। यह आयोजन समुद्र मंथन की कथा और अमृत कलश से संबंधित है। मान्यता है कि इन पवित्र स्थलों पर अमृत की बूंदें गिरी थीं, इसलिए यहां स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
2025 की पहली पूर्णिमा तिथि 13 जनवरी को पड़ रही है। इसी दिन से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होगा। जो 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि तक होगा। महाकुंभ 45 दिन तक चलेगा। महाकुंभ के पहले शाही स्नान की तिथि को लेकर श्रद्धालुओं में असमंजस की स्थिती चल रही है। 13 जनवरी और 14 जनवरी को लेकर दुविधा बनी हुई है। महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से हो जाएगा लेकिन पहला शाही स्नान 14 जनवरी को होगा। महाकुंभ में तीन शाही स्नान होंगे और तीन ऐसी शुभ तिथियां हैं, जिन पर स्नान करना मंगलमय रहेगा।
Maha Kumbh Snan Dates महाकुंभ स्नान की तिथियां
13 जनवरी (सोमवार)- स्नान, पौष पूर्णिमा
12 फरवरी (बुधवार)- स्नान, माघी पूर्णिमा
26 फरवरी (बुधवार)- स्नान, महाशिवरात्रि
Maha Kumbh Shahi Snan Dates महाकुंभ शाही स्नान की तिथियां
14 जनवरी (मंगलवार)- शाही स्नान, मकर सक्रांति
29 जनवरी (बुधवार)- शाही स्नान, मौनी अमावस्या
3 फरवरी (सोमवार)- शाही स्नान, बसंत पंचमी
Baths of Maha Kumbha give a spiritual message महाकुंभ के स्नान देते हैं आध्यात्मिक संदेश
यह स्नान आत्मशुद्धि, अहंकार का त्याग, और भक्तों को समर्पण का प्रतीक है। शाही स्नान में भाग लेना हर श्रद्धालु के लिए एक अनूठा अनुभव होता है।