Mahabharat Katha: दुर्योधन की जान बचाने के लिए युधिष्ठिर ने भीम को दिया ये आदेश

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 07:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

एक बार दुर्योधन को गंधर्वों ने बंदी बना लिया। उसके सैनिक रोते हुए युधिष्ठिर की शरण में आए। युधिष्ठिर ने भीम को दुर्योधन को मुक्त कराने का आदेश दिया।

भीम यह सुनते ही क्रोध से भर उठे और बोले, “भैया आप उस पापी को मुक्त कराने की बात कर रहे हैं जिसके कारण हमें वनवास की यातनाएं झेलनी पड़ीं।

PunjabKesari Mahabharat Katha

आप उस अन्यायी को छुड़ाने की बात कर रहे हैं जिसने भरी सभा में द्रौपदी के चीर हरण का आदेश दिया था। भैया, ऐसे दुष्ट को छुड़ाने मैं नहीं जाऊंगा।”

यह सुनकर युधिष्ठिर की आंखें भर आईं। अर्जुन यह सब चुपचाप सुन रहे थे। उन्हें युधिष्ठिर की भावनाओं को समझने में देर नहीं लगी।

वे दुर्योधन के प्रति अपने वैर भाव को भूल गए और चुपचाप गांडीव उठाकर चल पड़े।

PunjabKesari Mahabharat Katha

उन्होंने गंधर्वों को पराजित कर दुर्योधन को छुड़ा लिया। इस पर धर्मराज युधिष्ठिर बड़े प्रसन्न हुए। उन्होंने अपने भाइयों को समझाया-“हम पांच पांडव और एक सौ कौरव भले ही आपस में लड़ते-झगड़ते हैं मगर बाहर वालों के लिए तो हम एक सौ पांच भाई हैं।’

‘‘कोई भी बाहरी ताकत हम में से किसी पर हमला करती है तो हमें उससे संघर्ष करना चाहिए।”

युधिष्ठिर की इस बात को सुनकर भीम लज्जित हो गए।

PunjabKesari Mahabharat Katha


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News