Maha kumbh 2025: 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई महाकुंभ में डुबकी

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 महाकुंभनगर, लखनऊ (इंट..नासिर): यू.पी. सरकार के आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ में शुक्रवार 7 फरवरी को 42.07 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 

इनमें से 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी और 32.07 लाख अन्य भक्त शामिल हैं। महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि सनातन संस्कृति की मूल भावना एकात्मता है, जहां सारे भेद समाप्त हो जाते हैं। आरिफ मो. खान ने कहा कि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि अगर हम किसी भी मानव को उनके दिव्य रूप में देखें, तो हमें यह अहसास होगा कि ‘मानव ही माधव’ का स्वरूप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News