Maha Kumbh 2025: वीरवार को 1.95 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुंभ नगर (इंट.,नासिर): महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने सिलसिला जारी है। अमृत स्नान के दूसरे दिन मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। वहीं अब तक ये संख्या 30 करोड़ के करीब पहुंच गई है। आज महाकुंभ में 1.95 करोड़ लोगों ने स्नान किया। उधर, प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने भी यात्रियों को वहां से निकलने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। बुधवार सुबह से लेकर अभी तक करीब 100 ट्रेनों से वहां से श्रद्धालुओं को निकाला गया है। ये ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे की झूंसी और रामबाग स्टेशन से चल रही हैं। वहां से निकलने वाली सभी ट्रेन बिहार और पूर्वांचल की गोरखपुर मंडल के यात्रियों को लेकर आ रही है।

बदली व्यवस्था, सुधर रहे हालात महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर बुधवार को अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ के अगले दिन वीरवार को व्यवस्था में कई बदलाव किए गए। इसके चलते हालात सुधरते नजर आए लेकिन अब भी स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं है। शहर में कई जगह भीषण जाम की स्थिति देखने को मिली। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा लेकिन उन्हें 15 से 20 कि.मी. तक पैदल चलना पड़ा।

मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किए जाने के बाद केवल प्रशासनिक, पुलिस, नगर निगम और पैरा मिलिट्री जवानों के वाहनों के अलावा सड़क पर एंबुलैंस ही दिखाई दे रही हैं। महाकुंभ में बैरिकेडिंग टूटने से हुए हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय आयोग के सदस्य शुक्रवार को महाकुंभ नगर जाएंगे और हादसे के कारणों की पड़ताल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News