Masik Shivratri Upay: मासिक शिवरात्रि पर करें ये खास उपाय, रुके हुए सरकारी काम भी होंगे पूरे
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 09:41 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Masik Shivrtri Upay: हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और विधि-विधान से पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट, बाधाएं और नकारात्मकता दूर होती हैं। अगर आपके बिजनेस को नज़र लग गई है या आपके सरकारी काम बार-बार अटक रहे हैं, तो मासिक शिवरात्रि पर किए गए ये उपाय आपके लिए अत्यंत फलदायी हो सकते हैं।

बिजनेस और कारोबार में सफलता के लिए उपाय
अगर आपको लगता है कि आपके व्यापार या नौकरी को किसी की नज़र लग गई है, या लाख प्रयास के बाद भी आपको आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है, तो ये उपाय आपकी मदद कर सकते हैं:
काली गुंजा का उपाय: मासिक शिवरात्रि के दिन काली गुंजा के 11 दाने लें। इन्हें भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग से स्पर्श कराएं। इसके बाद इन दानों को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने व्यापार स्थल की गद्दी पर या तिजोरी में संभालकर रख लें। मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और व्यापार में तरक्की मिलती है।

गन्ने के रस का अभिषेक: मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस उपाय को करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं, जिससे दरिद्रता दूर होती है और कारोबार में रुकावटें खत्म होती हैं।
शहद और तिल का दान: शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शहद चढ़ाएं। साथ ही, काले तिल जल में मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। ज्योतिष के अनुसार, काले तिल अर्पित करने से शनि, राहु और केतु के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं, जो अक्सर व्यापार में बाधा डालते हैं। इसके अलावा, किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अनाज और धन का दान करना भी आर्थिक लाभ के योग बनाता है।
रुद्राक्ष धारण: यदि आप नौकरी या व्यवसाय में सफलता चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन एक रुद्राक्ष शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद ॐ नमः शिवाय मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें। जाप के बाद उस रुद्राक्ष को लाल धागे में डालकर गले में धारण कर लें। इससे रोजगार में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं।

