Kundli Tv- इस खास टोटके से मां लक्ष्मी नहीं छोड़ेंगी आपका घर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 02:04 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
दीवाली पर घर की सुख-संपन्नता के लिए करें कुछ खास उपाय। जिन्हें करने के बाद मां लक्ष्मी कभी आपके घर से मुख नहीं मोड़ेंगी।
PunjabKesari
दीवाली पर कुछ उपाय
ऋण न लौटाने वाले का नाम कोयले की राख या काजल से भोजपत्र पर लिख कर एक पत्थर के नीचे दबा दें।

धन वृद्धि के लिए चांदी की गोल डिब्बी में शहद व नागकेसर भर कर धन स्थान पर रख दें।

घर की नजर उतारने के लिए एक नारियल और खीर हाथ में लेकर पूरे घर की परिक्रमा करके प्रवेश द्वार पर तोड़ कर खीर वहीं रख दें।
PunjabKesari
ऋण मुक्ति के लिए : स्फटिक की माला से  इस मंत्र का जाप करें-
ओम् नमो हृीं श्रीं क्रीं श्रीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं चिन्ता दूर करोति स्वाहा!!

विद्या प्राप्ति के लिए : ‘ओम् ऐं क्रीं ऐं ओम्’ का 21 बार जाप करें।

नौकरी प्राप्ति के लिए : ‘ओम् हृीं कार्य सिद्धि ओम नम:’ का जाप करें।

शत्रु शमन के लिए : ‘ओम क्लीं हृीं ऐं शत्रुनाशाय फट्’ का तीन दिन जाप एक-एक माला करें।

कोर्ट केस निपटाने के लिए: ‘ओम् हूं हूं शत्रुस्तंभनं ठ: ठ: स्वाहा’ का 31 बार जाप करें।

दीवाली पर क्या करें?
घर की साफ-सफाई करें । प्रवेश द्वार पर घी और सिंदूर से ओम या स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।
PunjabKesari
सायंकाल खीलें, बताशे, अखरोट, पांच मिठाई, कोई फल पहले मंदिर में दीपक जला कर चढ़ाएं।

दीवाली वाले दिन मिट्टी या चांदी की लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदें। एक नया झाड़ू लेकर किचन में रखें।

लक्ष्मी पूजन करें
बहियों, खातों, पुस्तकों, पैन, स्टेशनरी, तराजू, कम्प्यूटर या वे वस्तुएं जिसे आप रोजगार के लिए प्रयोग करते हैं उनकी पूजा करें।

इस मंत्र का जाप करते जाएं :
ओम् श्रीं हृीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:
PunjabKesari
देहरी पूजन 
प्रवेश द्वार पर सिंदूर से स्वस्तिक बनाएं या ओम गणेशाय नम: या शुभ लाभ लिखें। दीया जलाएं।
कौनसी मजबूरी ने बना दिया महादेव को नौकर ? (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News