Maa vaishno devi: वैष्णो देवी यात्रा पर भी दिखा कोरोना महामारी का असर

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 09:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): देश भर में जारी कोरोना महामारी की तीसरी लहर का असर कुछ हद तक वैष्णो देवी यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में जारी वर्ष में अब तक 11,750 कम श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन के लिए पहुंचे हैं। यात्रा में इस कदर गिरावट के चलते कस्बे के बाजार भी सूने-सूने नजर आने लगे हैं और व्यापार काफी हद तक प्रभावित हो रहा है।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में 10 फरवरी तक 5,39,918 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था जबकि जारी वर्ष में अब तक 5,28,168 श्रद्धालु ही मां भगवती के दरबार में नमन के लिए पहुंचे हैं। वहीं श्राइन बोर्ड प्रशासन सहित जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं तथा हर श्रद्धालु की कोविड जांच के बाद ही उसे यात्रा की अनुमति दी जा रही है।  

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News