Maa Saptashrungi Shaktipeeth: नासिक के इस पर्वत पर किया था मां दुर्गा ने महिषासुर का वध, 472 सीढ़ियां चढ़ने के बाद होते हैं दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 10:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Maa Saptashrungi Shakti Peeth: आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्रि में नौ दिनों तक आदि शक्ति दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान देश भर में सभी दुर्गा मंदिरों में मां के भक्तों की भारी भीड़ जुटती है और देवी के भक्त पूरी श्रद्धा से मां की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा ने शेर पर सवार होकर महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था, इसलिए इन्हें महिषासुर मर्दिनी भी कहा जाता है।नवरात्रि में अगर आप माता दुर्गा के अद्भुत मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपको सप्तशृंगी देवी मंदिर में भी दर्शन करने के लिए जरूर जाना चाहिए। मान्यता है कि यहीं मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। मंदिर की खास बात है कि महाराष्ट्र के नासिक में 4800 फुट ऊंची पहाड़ी पर यह स्थित है।
इस तक पहुंचने के लिए 472 सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है। सप्तशृंग पर्वत पर मां भवानी के इस अद्भुत मंदिर को सप्तशृंगी देवी के नाम से जानते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार 108 शक्तिपीठों में से साढ़े तीन शक्तिपीठ महाराष्ट्र में स्थित हैं। बता दें कि आदि शक्ति स्वरूपा सप्तशृंगी देवी को ही अर्धशक्तिपीठ के रूप में पूजा जाता है।

PunjabKesari  Maa Saptashrungi Shaktipeeth

मां भगवती बदलती हैं चेहरे के भाव
इस मंदिर में स्थित मां भगवती के बारे में कहा जाता है कि माता समय-समय पर अपने चेहरे के भाव भी बदलती रहती हैं। चैत्र नवरात्रि में मां भगवती प्रसन्न मुद्रा में दिखती हैं, तो वहीं अश्विन नवरात्रि में बहुत ही गंभीर मुद्रा में दिखाई देती हैं। भक्तों का मानना है कि अश्विन नवरात्रि में मां दुर्गा विशेष रूप से पापियों का संहार करने के लिए अलग-अलग रूप धरकर धरती पर निकलती हैं।

PunjabKesari  Maa Saptashrungi Shaktipeeth

सात पर्वतों से घिरा मंदिर
देवी का यह मंदिर सात पर्वतों से घिरा हुआ है इसलिए यहां की देवी को सप्तशृंगी अर्थात सात पर्वतों की देवी कहा जाता है। पौराणिक मान्यता है कि इन सात पर्वतों पर होने वाली गतिविधियों पर माता पूरी निगरानी रखती हैं इसलिए मां भगवती को सात पर्वतों की देवी भी कहा जाता है। मंदिर में पानी के 108 कुंड भी बने हुए हैं।

PunjabKesari  Maa Saptashrungi Shaktipeeth

महिषासुर के कटे सिर की पूजा
हैरानी की बात यह भी है कि इस मंदिर में महिषासुर की पूजा भी होती है। सप्तशृंगी मंदिर की सीढ़ियों के बाईं तरफ महिषासुर का एक छोटा-सा मंदिर है, जहां पर माता के भक्त जाते-जाते महिषासुर के दर्शन और पूजा भी करते हैं। माता ने महिषासुर का वध त्रिशूल से किया था, जिससे पहाड़ी पर एक बड़ा छेद बन गया था, जिसे यहां आज भी देखा जा सकता है।

PunjabKesari  Maa Saptashrungi Shaktipeeth

कैसे पहुंचें
मंदिर पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नासिक है। नासिक शहर से सप्तशृंगी देवी का मंदिर 65 किलोमीटर दूर वणी गांव में स्थित है। आप नासिक पहुंचकर टैक्सी या बस से यहां पहुंच सकते हैं। जो लोग 472 सीढ़ियां चढ़ने की हिम्मत नहीं रखते, उनके लिए अब सप्तशृंगी देवी मंदिर में जाकर मां दुर्गा के दर्शन करने आसान हो गए हैं क्योंकि अब यहां रोप-वे सेवा शुरू हो चुकी है।
PunjabKesari  Maa Saptashrungi Shaktipeeth





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News