Maa Kali Ke Upay: मां काली से जुड़े चमत्कारी उपाय दिलाएंगे हर परेशानी से छुटकारा
punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 07:24 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Maa Kali Ke Upay: अगर जीवन में किसी भी तरह की परेशानी से जूझ रहें हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष का सहारा ले सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में जीवन में चल रही हर समस्या का समाधान बताया गया है। जल्द से जल्द अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए श्मशान वासी भगवान शिव की अर्द्धांगिनी माता पार्वती के रूद्र रूप मां काली से जुड़े कुछ उपाय करें। मां काली बुराई का विनाश करने वाली देवी का रूप मानी जाती हैं। तो आइए जानते हैं माता काली से जुड़े कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में
अगर घर में किसी भी तरह की कोई परेशानी है या फिर किसी सदस्य की सेहत लंबे समय से खराब चल रही है तो शनिवार के दिन माता काली के चरणों में सफेद अबीर अर्पित करें।
मां काली को प्रसन्न करने और जीवन में आने वाली हर बाधा से राहत प्राप्त करने के लिए हर मंगलवार या शनिवार के दिन काली मंदिर जाकर 3 माला इस मंत्र का जाप करें-
बीज मंत्र- ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट।।
मंगलवार अथवा शनिवार के दिन 21 नींबूओं की माला को काले धागे में पिरोकर काली मंदिर जाकर मां को पहनाएं। ऐसा करने पर जीवन से सभी शत्रुओं का नाश होगा।
धन संबंधित परेशानियों से राहत प्राप्त करने के लिए माता काली को गुड़ का भोग लगाकर गरीबों में बांट दें।
शत्रुओं को मित्र बनाने के लिए मंगलवार व शनिवार को सुबह और शाम दोनों समय काली मां के मंदिर जाकर आटे का दो मुंह वाला दीपक जलाएं।