लव राशिफल 17 मई- आपके प्यार में हम संवरने लगे

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज ग्रह-तारे आपको बेहद रोमांटिक और संवेदनशील बना रहे हैं। कोई जिम्मेदारी साझा करने से प्रेम में स्थायित्व आएगा। सिंगल की गंभीरता क्रश को प्रभावित कर सकती है, बशर्ते आप थोड़ा भाव दिखाएं।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) पुराना प्यार आज दिमाग के किसी कोने से लौट सकता है, कोई पुरानी बात, कोई पुराना गाना या वो जगह जहां साथ गए थे।
यदि अकेले हैं तो ये भावनात्मक फ्लैशबैक आज का सबसे खास संकेत हो सकता है, किसी नयी शुरुआत से ठीक पहले की लहर।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आप बहुत कुछ कहना चाहेंगे लेकिन व्यंग्य में कहेंगे, यह प्रेम को उलझा सकता है। दिल की बात तर्क से नहीं सहजता से कहिए वरना जो पास है, वो दूर हो सकता है।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज बिना बोले ही बात हो सकती है, आपकी सोच और साथी की सोच मिल सकती है, बशर्ते दोनों खुले हों। आज एक साथ कोई फिल्म देखना या कोई कला साझा करना एक चुपचाप जुड़ाव ला सकता है।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)  कल्पनाओं में खो जाना आपका स्वभाव है लेकिन आज ज़मीन पर आकर प्रेम को जिया जाए तो बेहतर होगा। कोई छोटी सी बात, जैसे एक संदेश या स्पर्श, सिंगल के दिन को खास बना सकता है।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज आप महसूस करेंगे कि आपका प्यार बंधन जैसा लग रहा है लेकिन शायद ये सुरक्षा की परत है, पिंजरा नहीं। किसी की चिंता को संवेदनशीलता से देखें, स्वतंत्रता की बाधा के रूप में नहीं। 

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) दिल कहेगा कि सामने वाले को पकड़ लो लेकिन दिमाग कहेगा कि थोड़ा ठहरो। अगर साथी आज चिड़चिड़ा लगे तो समझिए वो भरोसे का इम्तिहान ले रहा है, दूरी का इशारा नहीं दे रहा।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)  आप आज चाहेंगे कि साथी आपकी प्रेम भावनाओं में डूब जाएं लेकिन हर कोई इतना गहरा तैरना नहीं जानता। अधिक गहराई जताने से सामने वाला डर सकता है, प्रेम में थोड़ा हल्कापन लाएं।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आपका आत्मसम्मान आज आपके रिश्ते की परीक्षा लेगा, आप चाहेंगे कि सामने वाला झुके। आज जो झुक गया, वो हारेगा नहीं बल्कि वो प्रेम में विजेता कहलाएगा।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आप आज चाहेंगे कि रिश्ता कुछ तय हो जाए लेकिन सामने वाला अभी भावनाओं में रहना चाहता है, फ़ैसले में नहीं। प्रेम को कभी-कभी खुला छोड़ना पड़ता है ताकि वह खुद वापस आ सके।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज आपकी रोमांटिक बातों का असर साथी पर बहुत गहरा होगा लेकिन उनकी चुप्पी आपको परेशान कर सकती है। प्रेम में अनकहा आज सबसे ज्यादा बोलेगा। जवाब नहीं मिला तो मतलब न नहीं है बल्कि सोच रहा हूं भी हो सकता है।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आपको लगेगा कि साथी आपकी छोटी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे लेकिन सच्चाई उल्टी है, वो बहुत ज़्यादा सोच रहे हैं। उसे शब्दों से नहीं, छोटे इशारों से समझाएं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News