लव राशिफल 30 अक्टूबर- क्योंकि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 11:20 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज जिसके लिए आपकी फीलिंग्स हैं, उन्हें बताने के लिए दिन अच्छा है। दिल की बात को दिल में रखना अकेला करेगा। लव लाइफ में कोई खास उत्साह नहीं रहेगा।
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज आपके खुद के लिए डिसाइड करना मुश्किल होगा कि आप साथी से प्रेम कर रहे हैं या सिर्फ अपनी शारीरिक जरूरतों की पूर्ति।सिंगल को पहली सच्ची मोहब्बत होगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज मोहब्बत के एहसास को दिल से महसूस करने के लिए अपनी ईगो को दरकिनार करना होगा। सिंगल इश्क के किस्से-कहानियों की किताबों को पढ़कर खुश होंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी के कुछ नया ट्राई करने की कोशिश में आपके दिल की धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, ख़ुद के भीतर एक गर्माहट महसूस करेंगे। सिंगल किसी के प्यार में पड़ सकते हैं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज बेचैनी और दीवानेपन का एहसास होने से साथी ज्यादा से ज्यादा वक्त आपके साथ गुजारेंगे। सिंगल दिमाग को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करके मनचाहा साथी प्राप्त करने में सफल होंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज मोहब्बत का नशा पसीने छूटा देगा, साथी की ऊर्जा से दुनिया घूमती सी मालूम होगी। सिंगल के दिल में एक्स के लिए फिर से फीलिंग्स जाग सकती हैं लेकिन वापिस लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी के प्यार के आगे सही फैसले लेने की ताकत कमजोर पड़ जाएगी। सिंगल अपने नाकाम इश्क के किस्सों के बारे में सोचकर उदास होने के बजाय आगे बढ़ने की भरपूर कोशिश करेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज लव लाइफ को लेकर अपनी इच्छाएं और पसंद एक-दूसरे को बताकर खूब मस्ती करेंगे। सिंगल क्रश के साथ शारीरिक रूप से इन्वॉल्व होने के लिए बेताब रहेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज मनचाहे तरीके से इंजॉय करेंगे, साथी का कोमलता के साथ पेश आना उन्हें भारी पड़ेगा। सिंगल निस्वार्थ भाव से क्रश की इच्छाओं की पूर्ति करेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज विशेषज्ञ के साथ काउंसलिंग करके रिश्ते में चल रही अनबन को दूर करने का प्रयास सफल रहेगा। सिंगल एक्स की वास्तविकता को जानकर उनके साथ कंफर्टेबल होंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज नाराज साथी का दिल जीतने के लिए आपको प्यार की परिभाषा पर विचार करने की जरूरत है। सिंगल को अपने शरीर में कुछ खास लक्षण प्यार का एहसास होते ही नज़र आएंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ कम्युनिकेट करने का समय नहीं मिलेगा लेकिन वह आपके प्रति अपने स्नेह और परवाह को दर्शाना नहीं भूलेंगे। सिंगल किसी के साथ शारीरिक रूप से जुड़ेंगे, मजेदार अनुभव रहेगा।