लव राशिफल 21 मार्च- ऐ जाते हुए लम्हों जरा ठहरो...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी आपकी फीलिंग्स को महत्व देते हुए, आपका दिल जीतने में कामयाब होंगे। तन-मन प्रफुल्लित रहेगा। सिंगल की रोमांटिक लव स्टोरी का आरंभ होगा।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी के साथ दिल की बातें आंखों से होंगी, जिससे आपको महसूस होगा की प्यार का रिश्ता अटूट हो जाएगा। सिंगल प्रेम की तलाश में रहेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज अंतरंग संबंध बनाने के लिए ललायित रहेंगे लेकिन समय और परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगे। सिंगल को झूठे प्यार का नाटक करते-करते सच में प्यार होने की संभावना है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आपकी हॉट लव स्टोरी में ट्वीस्ट आएगा। सपनों की दुनियां से हकीकत में रु-ब-रु होंगे। सिंगल की प्रेम कहानी शुरु हो सकती है लेकिन उन्हें खुद में सकारात्मकता लानी होगी।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज उनसे मिला खास उपहार आपकी लाइफ बना देगा। सिंगल अपने मतलब के लिए रिश्ता जोड़ सकते हैं लेकिन भविष्य में प्रेम संबंधों में भावनात्मक लगाव हो जाएगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज नए रिश्ते की शुरुआत के लिए दिन खास रहेगा। अन्य अपनी लव लाइफ में गर्माहट लाने के लिए अर्टिफिशल चीज़ों की खरीदारी करने के मन बनाएंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी के साथ चल रहे विवाद या गलतफहमियां खत्म हो सकती हैं। सिंगल किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो कर दें, समय अच्छा है, सफलता जरूर मिलेगी।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज आपकी लव लाइफ में अतिव्यय होने की संभावना है, रोमांस में जरा संभल कर रहें। सिंगल अपने से ज्यादा उम्र के इंसान की ओर अट्रेक्ट हो सकते हैं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी से दूरी बनी रहेगी लेकिन रोमांस की हिचकियों में खुद को खुशनसीब जानेंगे। सिंगल किसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर ही प्यार की राह चुनेंगे और कामयाब रहेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी बेहतरीन डेट प्लान कर सकते हैं, प्रेम जीवन में सुखद अनुभव होंगे। पार्टनर का सहयोग बेहद लुत्फ देगा। सिंगल की अच्छी और सच्ची जोड़ी बनेगी।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज लव लाइफ में ठंडापन रहेगा, आर्थिक स्थिती थोड़ी डगमगाई रहेगी। लाइफ पार्टनर या लवर से मदद मिलने के पूरे चांस हैं। सिंगल को सच्चा प्यार मिलेगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज लव लाइफ बहुत सुखद अनुभव वाली रहेगी। सोच से अधिक मजा साथी का दिवाना बना देगा। जो अभी तक अकेले हैं उनके नए रिश्ते की शुरुआत होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी