लव राशिफल 11 मार्च- तूझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 07:50 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज व्यस्तता के चलते साथी से दूरी बनी रहेगी लेकिन उनके बारे में सोच दिल ज़ोरों से धड़कता रहेगा। सिंगल को किसी की मस्त अदाएं दिल में रोमांस की आग लगाएंगी।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) साथी छोटे बच्चे की तरह लाड़-प्यार दिखाकर अपनी मनचाही इच्छाएं पूरी करवा सकते हैं। सिंगल घरवालों से अपने रिश्ते की बात को लेकर विवाद करेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज छोटी-छोटी सी कुछ ऐसी बातें हो सकती हैं, जो साथी और आपके बीच के रिश्तों को कभी भी बिगाड़ सकती हैं। सिंगल का प्यार और रोमांस को लेकर मन मचलेगा।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज रिश्ते में चल रही दूरियां खत्म होंगी, नजदीकियां बन जाएंगी। प्यार की फुवार घर-आंगन में ढेरों खुशियां लेकर आएगी। सिंगल किसी के प्रति आकर्षित होंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ हटकर प्रयोग करेंगे तो आपका रिश्ता अधिक रोमांटिक हो जाएगा। सिंगल किसी के प्रति लगाव महसूस कर सकते हैं।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी हद से अधिक रोमांटिक रहेंगे, घर में किसी के शुभ आगमन से सिंगल के रिश्ते की बात चलेगी, जो नई खुशियां प्रदान कर सकती हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज विपरित सेक्स के साथ जुड़ना तन-मन को सुखद एहसास देगा। साथी की बातें सुनना अच्छा लगेगा। लव प्रपोजल मिल सकता है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी की बाहों में जन्नत का अनुभव करेंगे। लव लाइफ में खूब सारी खुशियां आएंगी। सिंगल को मनचाहा पार्टनर मिलेगा।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी आपकी सुंदरता की तारीफ़ करते हुए खूब रोमांस करेंगे। स्वस्थ रहना है तो सेफ सेक्स की तरफ ध्यान दें। सिंगल अपने प्यार को दिखाने से डरेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज पार्टनर आपको अपनी पलकों पर बैठाएंगे और बहुत प्यार करेंगे। सारा दिन हंसी-खुशी व्यतित होगा। सिंगल की लाइफ में बिछड़ा प्यार फिर से दस्तक देगा।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज एक्स के साथ रिश्ते फिर से प्रगाढ़ होने की संभावना है, ध्यान रखें आपको क्या चाहिए। मैरिड कपल्स परिवार के साथ घुमने जाएंगे। अन्य की लव लाइफ नार्मल होंगी।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी से मिली खास तवज्जो आपकी लव लाइफ में ढेरो प्यार भरे पल लेकर आएगी। सिंगल की शादी की बात चल सकती है लेकिन वो असमंजस की स्थिती में रहेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Content Writer
Niyati Bhandari