अपार धन की प्राप्ति के लिए बुधवार को जरूर करें ये उपाय
punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 10:44 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म के लगभग प्रत्येक ग्रंथ में इस बात का जिक्र मिलता है कि गणेश भगवान को तमाम देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य देवता का दर्जा प्राप्त है। अतः हर तरह के मांगलिक कार्य में यहां तक कि रोज़ाना होने वाले पूजा पाठ में भी सबसे पहले आवाहन इनका ही किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा का विधाना होता है। कहा जाता है अगर इस दिन कुछ उपाय कर लिए जाए तो व्यक्ति को न केवल अपने समस्त संकटों से मुक्ति मिलती है बल्कि कुबेर देव की भी कृपा प्राप्त होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें बुधवार के दिन करना लाभदायक शुभ होता है। बता दें, इन उपायो से आपकी हर परेशानी तो दूर होती ही है साथ ही आपकी मन मांगी मुराद भी पूरी हो जाती है। तो आईए जानें क्या हैं ये उपाय-

बुधवार के दिन सुबह स्नान के बाद एक कांस की थाली में चंदन से ॐ गं गणपतयै नम: लिखकर पांच बूंदी के लड्डू के रखकर पास के मंदिर में दान करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
बुधवार के दिन श्रीगणेश को सुबह शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाना उत्तम माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और बिगड़े काम भी बन जाते हैं।
बुधवार घर से निकलने से पहले गणेशजी जी के दर्शन करके निकलें। ऐसा करने से पुरा दिन शुभ व्यतीत होता है। और भगवान गणेश और मां लक्ष्मी भक्त के मन की मुरादें पूरी करती हैं।
इस दिन दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व उपवास भी किया जाता है। ऐसे में जो लोग व्रत कर रहें हैं वो सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर गणेश जी पूजा करें। भगवान गणेश जी की पूजा करते समय उन्हें हरी दूर्वा जरूर चढ़ाएं। गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए ये सबसे अचूक उपाय है।
बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाना भी काफी शुभ और लाभकारी माना जाता है। इसलिए कोशिश करें इस दिन गाय को हरा चारा जरूर खिलाएं।

इस दिन भोजन के रूप में मूंग की दाल की पंजीरी या हलवे का गणेश जी को भोग लगाकर उसके प्रसाद के तौर पर वितरित किया जाता है। इसके बाद शाम को व्रती स्वंय ये प्रसाद लेकर व्रत खोलें। इससे आपकी मनचाही ईच्छा पूरी होती है।
बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा के बाद गणेश चालीसा का पाठ जरूर करें इससे पूजा का सम्पूर्ण फल मिलता है।
शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को सिंदूर बेहद पसंद है ऐसे में जो इंसान बुधवार के दिन गणेश जी सिंदूर अर्पित करता है या सिंदूर का तिलक करता है उसे भगवान गणेश जी की खास कृपा प्राप्त होती है और उस इंसान के पास किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहती।
धन का अभाव दूर करने के लिए, बुधवार के दिन 21 दूर्वा गणेश जी को अर्पित करें इससे घर में धन वर्षा होने लगती है।

मनोकामना पूर्ति के लिए 7 बुधवार तक गणेश जी के मंदिर में जाकर गुड़ का भोग लगाना चाहिए।
