Laxmi Narayan Rajyog: साल 2025 में मीन राशि में बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 12:27 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lakshmi Narayan Yoga in Meen Rashi: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपना राशि परिवर्तन करता है, जिससे युति और राजयोग का निर्माण होता है। नवग्रहों में शुक्र और बुध को शुभ ग्रहों का दर्जा दिया गया है। बुध को बौद्धिक क्षमता और शुक्र को मान-सम्मान और सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है। ऐसे ही जब किसी भी राशि में बुध और शुक्र ग्रह दोनों एक साथ होते हैं तो लक्ष्मी नारायण योग बनता है। साल 2025 में यह दोनों ग्रह अपना राशि परिवर्तन करेंगे और मीन राशि में दोनों की युति बनेगी। जिसका असर कई राशियों पर देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं कि बुध और शुक्र के गोचर और राजयोग का किन-किन राशियों को फायदा मिलने वाला है-

PunjabKesari Laxmi Narayan Rajyog
When will Lakshmi Narayan Yoga be formed कब बनेगा लक्ष्मी नारायण योग
पंचांग के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र 28 जनवरी को मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 31 मई तक इसी राशि में रहेंगे, वहीं ग्रहों के राजा बुध 27 फरवरी को रात 11 बजकर 46 मिनट पर इस राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा।

PunjabKesari Laxmi Narayan Rajyog

Aries Horoscope मेष राशि
साल 2025 में बुध शुक्र की युति और लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है। इस राशि के युवा दोस्तों के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। लव लाइफ में प्यार की बहार छाई रहेगी। कोर्ट-कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में रहेगा।

PunjabKesari Laxmi Narayan Rajyog
Gemini Horoscope मिथुन राशि
बुध शुक्र की युति मिथुन राशि के जातकों के लिए उत्तम रहने वाली है। परिवार के साथ बैठकर किसी विशेष बात पर चर्चा कर सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को भी अच्छा लाभ मिलेगा। संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस राशि के सिंगल लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। पुश्तैनी जमीन से जुड़ा कोई मामला हल होगा।

PunjabKesari Laxmi Narayan Rajyog

Pisces Horoscope मीन राशि
साल 2025 में लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना मीन राशि के जातकों के लिए बेहतरीन रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को काम के सिलसिले में किसी दूसरे शहर जाना पड़ सकता है। लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बनी रहेगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को मनचाही सफलता मिलेगी। युवा परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जा सकते हैं।

PunjabKesari Laxmi Narayan Rajyog


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News