कुंडली मिलान के बावजूद क्यों बढ़ रहे तलाक
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 07:39 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kundli Milan: भारतीय बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि अन्य देशों के मुकाबले भारत में तलाक की दर बहुत कम है। भरतीय समाज में तलाक जैसी स्थिती को जल्दी से अपनाया नहीं जाता। शहरों में हर व्यक्ति के पास स्वतंत्रत है, फाइनेशियर इंडिपेंडस अधिक है, इसलिए तलाक भी अधिक होते हैं। चाहे सरकार तलाक रोकने के लिए हर संभव प्रयास करती है लेकिन फिर भी तलाक हो ही जाता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
कुंडली मिलान करके पंडित जी से पूछकर शादी करने के बाद भी तलाक क्यों हो जाता है, इसक कारण यह है की जबशादी हो रही होती है तो सबसे पहले गुण मिलाए जाते हैं पंडित जी बोल देते हैं की शादी कर ली जाए । उस समय कुछ स्थितयों में ऐसा होता है की लड़की को लड़का नहीं मिल रहा होता और लड़के को लड़की नहीं मिल रही होती। केवल गुण मिलान के आधार पर शादी कर सी जाती है। बहुत सारी चीजों को इग्नोर कर दिया जाता है सबसे पहले गुण मिलान करते वक्त सप्तम भाव जहां से शादी देखी जती है उसे देखना बहुत जरुरी है। दोनों के चार्ट में ये स्ट्रांग होना जरुरी है अन्यथा अलग होने जैसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं।
लग्न, सप्तम भाव और सप्तम भाव के मालिक व शादी के कारक ग्रह को देखना सबसे अहम होता है। इसके अलावा कुंडली के अन्य पहलुओं पर भी गौर किया जाता है। शादी से पहले किसी ऐसे एस्ट्रोलजर का चुनाव करें, जो आपको आपकी कुंडली के हर पवहलु से अवगत करवाए। नैगेटिव और पॉजिटिव दोनों पर गौर करें।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728