Krishnapingal Sankashti Chaturthi: आज मनाई जाएगी कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 08:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Krishnapingal Sankashti Chaturthi 2024: पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग गणेश जी की कृपा पाने के लिए पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। इस दिन बप्पा की आराधना करने से जीवन में आने वाले सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। तो आइए जानते हैं कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी 2024 की डेट, मुहूर्त और महत्व के बारे में-

PunjabKesari Krishnapingal Sankashti Chaturthi

Krishnapingal Sankashthi Chaturthi Date कब है कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी
पंचांग के अनुसार, इस साल आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 25 जून, 2024 मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन बप्पा की पूरे विधि-विधान से पूजा करने से स्वास्थ्य एवं आय की स्थिति बेहतर होती है।

PunjabKesari Krishnapingal Sankashti Chaturthi 
Krishnapingal Sankashthi Chaturthi 2024 Shubh Muhurt कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त
आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, 25 जून 2024 को सुबह 1 बजकर 23 मिनट से आरंभ होगी और रात 11 बजकर 10 मिनट पर इसका समापन होगा।
गणेश जी की पूजा का समय - सुबह 05 बजकर 23 मिनट - सुबह 07 बजकर 08 मिनट
शाम का मुहूर्त - शाम 05.36 - रात 08 बजकर 36 मिनट
संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रोदय समय - रात 11 बजकर 27 मिनट

PunjabKesari Krishnapingal Sankashti Chaturthi
Significance of Krishnapingal Sankashti Chaturthi कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी महत्व
आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ गणेश जी की पूजा करने से समस्त सुखों की प्राप्ति होती है और शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही सोया हुआ भाग्य जा जाता है।

PunjabKesari Krishnapingal Sankashti Chaturthi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News