Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी आज, सजे मंदिर-पंडाल

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 12:37 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): राजधानी के तमाम प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है जिसको कई मंदिरों ने पूरा कर लिया है। इसके मद्देनर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा मंदिरों को आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है। भगवान कृष्ण के जन्म को लेकर राजधानी के कई मंदिरों ने तैयारी पूरी कर ली है। 

नई दिल्ली स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, ईस्ट ऑफ कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी व द्वारका स्थित इस्कान मंदिर, बद्री भगत झंडेवालान मंदिर, छतरपुर मंदिर, कालकाजी मंदिर, प्रीत विहार स्थित गुफा वाले मंदिर, आसफ अली रोड स्थित श्रीराम हनुमान वाटिका समेत अन्य मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 

मंदिरों में मुख्य द्वार से पाइपों एवं बल्लियों के माध्यम से लाइनों लगाने की व्यवस्था करने का कार्य दिन रात किया जा रहा है। मंदिरों में श्री कृष्ण लीला, श्रीमद् भागवत कथा, कीर्तन, प्रवचन आदि कार्यक्रमों के आयोजन की भी प्रस्तुति करने की तैयारी भी चल रही है। वहीं जन्माष्टमी से एक दिन झांकी निकाली की तैयारी करीब-करीब पूरी हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News