Kundli Tv- हाथ की ये रेखा बताती है आप होंगे ब्लड प्रेशर के शिकार या नहीं

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 11:14 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
आपको जानकर हैरानी होगी कि हाथों की रेखा से न सिर्फ भविष्य बल्कि रोगों का भी पता लगाया जा सकता है। सबसे पहले बात करते हैं ब्लडप्रेशर की, आज लगभग हर दूसरे-तीसरे घर में आपको हाई या लो ब्लडप्रेशर के मरीज मिल जाएंगे। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है बदलता लाइफ स्टाईल, तनाव, अनिद्रा, गलत खान-पान आदि। हाई ब्लडप्रेशर वालों की हथेली लाल होती है। लो ब्लडप्रेशर वालों की हथेली पीली और शुष्क होती है। जिनकी हथेली में पसीना अधिक आता है वो भविष्य में हाई ब्लडप्रेशर का शिकार हो सकते हैं। हाथों की रेखाएं एक-दूसरे को काटती हो तो रक्तचाप की शिकायत हो सकती है।
PunjabKesari
नाखून भी देते हैं रक्तचाप का संकेत-
नेल्स में आधे चांद का होना।

लंबे नेल्स पर चन्द्रमा दिखे तो ये रक्तचाप की ओर इशारा करता है।

नीले या पीले नाखून वालों को रक्तचाप होने की संभावना अधिक रहती है।
PunjabKesari
ज्योतिष से जानें कब होता है लो ब्लड प्रेशर-
कुण्डली में जब चन्द्रमा, सूर्य या शुक्र कमजोर हो।

बर्थ डेट का संबंध 2 या 6 अंक से हो।

घर में सीलन या अंधेरे का होना।
PunjabKesari
ज्योतिष से जानें कब होता है हाई ब्लडप्रेशर-
मंगल के स्ट्रांग होने से

चन्द्रमा के अशुभ प्रभाव होने से

कुंडली में अग्नि तत्व के बलवान होने से

बर्थ डेट का संबंध 4, 8 या 9 अंक से हो
PunjabKesari
रक्तचाप से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय-
हर रोज़ सुबह सूर्य को जल चढ़ाते समय "ॐ भास्कराय नमः" मंत्र का जाप करें।
PunjabKesari
मोती या ओपल रत्न पहनें।
बाबरी विध्वंस में बजरंगबली की भी थी कोई भूमिका ? (video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News