Khatu Shyam News: भक्तों के लिए जरूरी खबर, खाटू श्याम जी मंदिर में बंद हुआ कांच वाला इत्र
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 09:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Khatu Shyam News: खाटू श्याम जी मंदिर भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। इस मंदिर हर रोज लाखों श्रद्धालु बहुत भक्ति भाव के साथ खाटू बाबा के दर्शन करने आते हैं। खाटू श्याम जी मंदिर को लेकर बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। खाटू श्याम जी मंदिर आने वाले भक्तों को अब छोटी कांच की शीशी वाला इत्र नहीं मिलेगा। मंदिर प्रशासन ने तय किया है कि अब मंदिर परिसर में कांच की शीशियों में बिकने वाला इत्र पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
इस फैसले के पीछे सुरक्षा और स्वच्छता को मुख्य वजह बताया गया है। साथ ही, मंदिर की पवित्रता और सफाई बनाए रखने और भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। कांच की शीशियां टूटने की वजह से कई बार श्रद्धालुओं को चोट लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा का आनंद पूरी तरह से नहीं ले पाते थे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भी प्रशासनिक फैसले का स्वागत किया है और दुकानदारों से भी अपील की है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करें। अब अगर कोई भक्त इत्र चढ़ाना चाहता है तो वह इसे प्लास्टिक की बोतल में ला सकता है, या मंदिर द्वारा सहमति से ही उपयोग कर सकते हैं।