Khali Gamla Vastu Upay: एक बार कर लें खाली गमले से जुड़े यह उपाय, नकारात्मक ऊर्जा से मिलेगा छुटकारा

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Khali Gamla Upay: हर किसी के घर में भी कोई न कोई खाली गमला पड़ा होता है। कुछ लोग इसे सिर्फ सजा-धजाने के लिए ही रखते हैं, लेकिन आप इसे एक ऐसे उपाय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश न कर पाए। खाली गमले अक्सर घर में सकारात्मक ऊर्जा को रोकने का कारण बन सकते हैं। वास्तु और ऊर्जा विज्ञान के अनुसार, खाली गमले या खाली बर्तन घर में अधूरी ऊर्जा को दर्शाते हैं, जिससे नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकता है। तो आइए है खाली गमले से जुड़े कुछ खास उपाय के बारे में-

PunjabKesari Khali Gamla Vastu Upay

खाली गमले की भूमिका समझें
खाली गमले घर में अधूरी ऊर्जा का प्रतीक होते हैं। वास्तु और ऊर्जा विज्ञान के अनुसार, ये नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित कर सकते हैं।

गमले को साफ करें
वास्तु के अनुसार, सबसे पहले गमले को अच्छी तरह से धो लें। किसी भी प्रकार की मिट्टी या धूल को हटाना जरूरी है। उसके  बाद गमले में थोड़ी मिट्टी भरें और ऊपर से नमक या चावल डाल दें। नमक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है।

PunjabKesari Khali Gamla Vastu Upay

सही स्थान पर रखें गमला
वास्तु के अनुसार, खाली गमले को घर के मुख्य द्वार, पूजा स्थल या उस कमरे में रखें जहां नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है।

समय-समय पर बदलाव करें
गमले की मिट्टी और नमक, चावल को समय-समय पर बदलते रहें ताकि ऊर्जा हमेशा ताजी बनी रहे। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा ही नहीं मिलती बल्कि घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है।

पौधे लगाकर बढ़ाएं सकारात्मकता
वास्तु के अनुसार, गमले में छोटे पौधे लगाएं। यह उपाय न केवल नकारात्मक ऊर्जा को रोकेगा बल्कि घर में खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ाएगा।

PunjabKesari Khali Gamla Vastu Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa